भोपाल | Bulldozer Yogi Shivraj : इन दिनों देश की राजनीति में बुलडोजर हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. उत्तर प्रदेश चुनाव में जिस तरह बुलडोजर केंद्र बिंदु बना रहा उसके बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर अपना असर दिखाने लगा. यूपी के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अब अपना बुलडोजर बाहर निकल लिया है. कल रामनवमी के अवसर पर देश में हर जगह हिन्दू समाज ने जुलुस और रैलिया निकालकर अपना त्यौहार मनाया ऐसे काफी जगह से जुलुस के दौरान हिंसा और पथराव की खबरे भी आई. मध्यप्रदेश के खरगोन में ऐसे ही एक जुलूस के दौरान हिंसा हुई तो शिवराज सरकार ने उपद्रवियों की पहचान कर उनके घरो के ऊपर बुलडोजर चलवा दिया. सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन खरगोन उपद्रवियों के घर बुलडोजर लेकर पहुंचा और उनके मकान गिरा दिए.
कांग्रेस ने कार्यवाही का किया विरोध
Bulldozer Yogi Shivraj : मध्य प्रदेश सरकार की इस कार्यवाही का कांग्रेस ने विरोध किया. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि मामू का बुलडोज़र बलात्कार करने वालों पर और बलात्कारियों को सहयोग देने वालों पर नहीं चलता. केवल शक्ल देख कर बुलडोज़र चलाए जा रहे हैं.
करौली हिंसा के बाद राजस्थान से अच्छी खबर
Bulldozer Yogi Shivraj : करौली हिसां के बाद बने सांप्रदायिक माहौल के बीच राजस्थान के बाड़मेर से एक अच्छी खबर आई. यहाँ रामनवमी के जुलुस के दौरान मुस्लिम समाज के लोगो ने फूल बरसाकर हिन्दू समाज का स्वागत किया जिसकी तारीफ हर तरफ की जारी है. इतना ही नहीं इस जुलुस में एक डेड महीने के मुस्लिम बालक को भगवान् राम बनाया गया.ऐसे ही खबरे राजस्थान के अनेक हिस्सों से आई तो राजस्थान के मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ फोटो के साथ ट्वीट किया और लिखा की ‘यही है राजस्थान का भाईचारा और संस्कृति
Must Read : इमरान के दावों में कितनी सच्चाई, क्या सच में अमेरिका का ‘कैरेक्टर ढीला’…
दूसरे राज्यों में भी हुई हिंसा
Bulldozer Yogi Shivraj : मध्यप्रदेश के आलावा दूसरे राज्यों से भी रामनवमी के जुलुस के दौरान हिंसा और पथराव की खबरे आई.पश्चिमी बंगाल के हावड़ा और सिलीगुड़ी से बड़ी हिंसा की खबर आई साथ ही गुजरात,झारखण्ड,गोवा,महाराष्ट्र केवला दिल्ली के जेएनयू से भी छात्रों के बेच आपसी झड़प की की तस्वीरें आई.
Must Read : left-wing ने कहा-मांस खाने से रोका जा रहा था, वहीं ABVP बोला- नाम बदलकर वीर सावरकर…