अश्विन ने जो किया वो अब तक नही हुआ….

IPL 2022 RR :

नई दिल्ली | IPL 2022 RR : कल राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेले गए मुक़ाबले में रविचंद्रन अश्विन ने कुछ ऐसा किया जो अब तक आईपीएल के इतिहास में कोई नही कर पाया.बात 19 वे ओवर की है जब रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर थे.काफी कोशिश के बावजूद अश्विन गेंद को ठीक से मार नही पा रहे थे तो उन्होंने अचानक मैदान छोड़ने का फैसला ले लिया.अचानक क्रीज छोड़कर जाते अश्विन को देख हर कोई हैरान हुआ.अंपायर ने भी अश्विन को रोकने की कोशिश करी लेकिन अश्विन बिना कुछ सुने पैवेलियन लौट गया.

IPL 2022 RR :
Image Source : Wisden

IPL 2022 RR : अश्विन के मैदान छोड़ते ही उनके नाम एक नया रिकॉर्ड बन गया.अब अश्विन आईपीएल के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए है जो रिटायर आउट हुए है. उनसे पहले IPL के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी रिटायर आउट नही हुआ है.अश्विन से पहले T-20 फॉर्मेट में तीन बार यह कारनामा हो चुका है और T-20 फॉर्मेट के रिटायर आउट होने वाले अश्विन कुल चौथे खिलाड़ी बन गए है.

Must Read : ‘बुलडोजर’ बाबा के राह में अब मामू भी…

IPL 2022 RR : दरअसल अश्विन ने से जब गेंद मारी नही जा रही थी तो आगे आने वाले खिलाड़ी को बेहत्तर मौका देने के लिए अश्विन ने अपने आप को आउट कर लिया.टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नही रही.महज 67 रन के कम स्कोर पर ही टीम ने चार विकेट गंवा दिए.पांचवे विकेट के लिए अश्विन और हेटमायर ने 68 रन की साझेदारी की लेकिन लास्ट ओवर में जब तेज खेलने की जरूरत हुई तो अश्विन ने अपने आप को रिटायर आउट कर लिया.अश्विन की जगह खेलने आये रियान पराग ने चार गेंदों में आठ रन बनाए.

Must Read : इमरान के दावों में कितनी सच्चाई, क्या सच में अमेरिका का ‘कैरेक्टर ढीला’…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer