इमरान खान हुए ‘क्लीन बोल्ड’, शाहबाज करेंगे बैटिंग…

New PM Of Pakistan :

इस्लामाबाद | New PM Of Pakistan : लंबी राजनीतिक अस्थिरता के बाद पाकिस्तान ने शाहबाज शरीफ को अपना अगला प्रधानमंत्री चुन लिया है.भारतीय समय के मुताबिक रात आठ बजे शाहबाज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज नेशनल असेम्बली में हुई वोटिंग में शाहनवाज ने बहुमत हासिल कर लिया है.पाकिस्तान के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ है. आज जैसे ही नेशनल असेम्बली में वोटिंग हुई तो 172 वोट से शहबाज शरीफ ने विश्वास मत हासिल कर लिया इसके बाद तहरीक ऐ इंसाफ के सांसदों ने अपने इस्तीफे देना शुरु कर दिया.पूरे हाउस में शहबाज के समर्थन में नारे लगने शुरू हो गए.विश्वास मत के बाद जब स्पीकर ने शहबाज से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने को कहा वही इमरान खान ने यह कहते हुए हाउस का बायकॉट कर दिया की मैं चोरों के साथ नही बैठूंगा.

भारत पर शाहबाज का नजरिया

New PM Of Pakistan : आज रात को प्रधामंत्री पद की शपथ लेने के बाद शहबाज शरीफ भारत के पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री बन जाएंगे ऐसे मैं यह जान लेना जरूरी है कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री भारत के बारे में क्या सोच रखते है.पाकिस्तान के नए वजीरे आजम शहबाज शरीफ कश्मीर की आजादी का समर्थन करते है.यह बात उन्होंने 2018 की एक चुनावी सभा मे कही थी.शहबाज ने कहा कि हमारा खून खोल रहा है.कश्मीर को हम पाकिस्तान का हिस्सा बनकर रहेंगे.

चीन शाहबाज को मानता है इमरान से बेहत्तर दोस्त

New PM Of Pakistan : पाकिस्तान में सत्ता बदलने के साथ ही चीन ने भी अब अपना गियर बदल लिया है.चीन ने ग्लोबल टाइम्स के हवाले से कहा है कि शाहबाज शरीफ के कार्यकाल में चीन और पाकिस्तान के रिश्ते बेहत्तर होंगे.साथ ही कहा है कि पाकिस्तान के सत्ता परिवर्तन और सियासी संकट का असर दोनों देशों के रिश्तों पर नही पड़ेगा.

महबूबा चाहती है पाकिस्तान में डेमोक्रेसी

New PM Of Pakistan : पाकिस्तान के घटनाक्रम पर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी मुल्क है और हम चाहते है कि वहाँ डेमोक्रेसी को बढ़ावा मिले. मुफ़्ती ने आगे कहा कि भुट्टो साहब कहते थे कि हिंदुस्तान लोकतंत्र के जम्हूरियत के शोरगुल से जिंदा है.आज मुझे लगता है कि पाकिस्तान में भी वहां की जम्हूरियत का शोरगुल जिंदा है. पाकिस्तान पर बोलते बोलते महबूबा की जुबान अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर घूम आई और महबूबा ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा ने खराब हालत पैदा किये है.यहां लोगो को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है.लोगो पर जुल्म किये जा रहे है और प्रधानमंत्री ये सब चुपचाप देख रहे है.

Must Read : अश्विन ने जो किया वो अब तक नही हुआ….

कौन है शाहबाज

New PM Of Pakistan : पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ खान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई है.साथ ही शाहबाज पकिस्तान के पंजाब प्रांत के तीन बार मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

Must Read :‘बुलडोजर’ बाबा की राह में अब मामू भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer