जयपुर। आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi) की शादी की चर्चा चारो तरफ है. हाल ही में टीना डाबी (Tina Dabi) ने सीनियर आईएएस प्रदीप गावंडे से सगाई कर ली है और जल्दी हो ये दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले है लेकिन शादी से ठीक पहले टीना ने एक ऐसा काम कर दिया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
दस लाख फॉलोवर फिर भी
दरअसल टीना डाबी (Tina Dabi) ने अपना दस लाख फॉलोवर्स वाला इंस्टाग्राम एकाउंट आज डिलीट कर दिया है. टीना डाबी (Tina Dabi) इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़े हर तरह के पल फॉलोवर्स के साथ शेयर करती थी लेकिन अब टीना ने इंस्टाग्राम से अचानक दूरी बना ली है.
UPSC topper #TinaDabi was also a victim of #LoveJihad.
Athar Khan married her and divorced in 2021.
Now Tina is going to marry 13 years senior IAS officer Dr Pradeep K Gawande
So I think Tina’s past is a lesson for those Hindu girls who say “मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है”
टीना डाबी pic.twitter.com/qW5Gn6I1xl— Diganta Hazarika (@Diganta701) March 29, 2022
ट्रोलर्स के निशाने पर थी टीना
अपनी दूसरी शादी को लेकर टीना डाबी (Tina Dabi) पिछले दिनों से ट्रोलर्स के निशाने पर थी. लोग उनके मंगेतर प्रदीप गावंडे पर तरह तरह के मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे थे.इस सबसे परेशान होकर अब टीना ने इंस्टाग्राम से दूरी बना ली है. क्योकि टीना के होने वाले पति प्रदीप गवांडे टीना से उम्र में तेरह साल बड़े है.
20 को शादी 22 को रिसेप्शन
आपको बता दे सगाई के बाद टीना आने वाली 20 अप्रैल को शादी कर रही है और 22 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में उसका रिसेप्शन होगा. टीना डाबी (Tina Dabi) और प्रदीप की शादी का कार्ड भी बाहर आ चुका है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Must Read: एक थप्पड़ ने बदल दी जिंदगी मिली दस साल की सजा
ये भी बताया टीना ने
प्रदीप गावंडे से सगाई के बाद टीना डाबी ने प्रदीप के बारे में खुलकर बात करी. टीना डाबी (Tina Dabi) ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हम दोनों से साथ साथ काम किया और उसी दौरान हम दोनों में दोस्ती हो गई. दोस्ती के बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ी और प्रदीप ने टीना को प्रपोज कर दिया. टीना ने कहा कि प्रदीप काफी बेहत्तर इंसान है और उनमें मुझे सबसे अच्छी बात उनकी ईमानदारी लगती है.