बन्द होगा कपिल शर्मा शो, फैन्स को एक बड़ा झटका

kapil

Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा शो के फैन्स को एक बड़ा झटका लगा है.फैन्स के बीच एक खबर चल रही है कि शो कुछ समय के लिए बन्द होने वाला है जिसके बाद फैन्स में काफी निराशा का माहौल है.

दरसअल कपिल शर्मा कुछ टाइम के लिए विदेश जा रहे है ऐसे में शो के एपिसोड शूट नही हो पाएंगे और दर्शकों का मन बहलाने के लिए पुराने शो ही दिखाए जाएंगे.

कपिल शर्मा को भी लगा जोर का झटका

Kapil Sharma Show : इसी बीच कपिल शर्मा को भी एक जोर का झटका लगा है क्योकि टीवी पर एक नया कॉमेडी शो आने वाला है जो कि कपिल शर्मा शो के चैनल पर ही प्रसारित किया जाएगा.ऐसे में कपिल शर्मा को डर सता रहा है कि कुछ दिन शो बन्द रहने और उनके विदेश चले जाने के बाद उनकी व्यूअरशिप कही कम नही हो जाये.

kapil sharma
Source – Kapil Sharma Show

इसे भी पढ़ें-  Railway Board पर क्यों लिखा होता है ‘समुद्र तल से ऊंचाई’

कपिल से होगा आमना सामना

कॉमेडी शो का जो प्रोमो रिलीज हुआ है वो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस कॉमेडी शो की सीधी टक्कर कपिल शर्मा शो से होने वाली है.

kapil2
Source – Kapil Sharma Show

ठोको ताली भी सुनाई देगा

Kapil Sharma Show : इसी बीच एक खबर और चल रही है कि जिस तरह कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्दू को रिपेल्स किया उसके बाद संभावना है कि इस शो के जज नवजोत सिंह सिद्दू को बनाया जा सकता है.दर्शक भी अब बेसब्री से इंतजार कर रहे है कि कब उन्हें सिद्दू का डायलॉग ठोको ताली स्क्रीन पर सुनाई दे.अगर ऐसा होता है तो फिर कपिल शर्मा शो की लंका लगना तय माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-  Railway Board पर क्यों लिखा होता है ‘समुद्र तल से ऊंचाई’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer