वो नेता महिलाओं के बारे में गन्दी बातें करता था

Aam Aadmi Party

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में जल्दी ही चुनाव होने वाले है ऐसे में पंजाब चुनाव में शानदार जीत के बाद उत्साही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) लगातार हिमाचल प्रदेश में अपना किला मजबूत करने में लगी है.

भाजपा ने दिया हाई वाल्ट के करंट का झटका

लेकिन चुनावो से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हाई वाल्ट के करंट का झटका दे दिया है. (Aam Aadmi Party) के हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सहित कुल तीन नेताओ ने भाजपा का दमन थाम लिया हैं. (Aam Aadmi Party) के तीन बड़े चेहरे अनूप केसरी,इकबाल सिंह और सतीश ठाकुर ने आम आदमी पार्टी को बाय बाय बोल कर भाजपा को गले लगा लिया है.

केजरीवाल और सिसोदिया भाजपा पर हमलावर

इस घटना के बाद (Aam Aadmi Party) की ओर से अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भाजपा हमलावर हो गए है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि खुद को सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली पार्टी के डर की हालत यह है की उनके अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रत को बारह बजे एक ऐसे व्यक्ति को भाजपा में शामिल करते है जिसके खिलाफ शिकायत है की वह महिलाओ के बारे में गन्दी बाते करता है.

 

चरित्र पर उठाये सवाल

मनीष सिसोदिया ने अनूप केसरी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि केसरी के खिलाफ शिकायत है की वह महिलाओ के बारे में गन्दी बाते करते है. सिसोदिया ने यह भी कहा कि हम खुद उस आदमी को अपनी पार्टी से निकालने वाले थे लेकिन इस तरह के चरित्र के व्यक्ति के लिए भाजपा ही सही जगह है.

Must Read: ‘आप’ की उम्मीदों पर फिरी ‘झाडू’! चुनावों से पहले ही जोर का झटका…

अनूप केसरी क्या बोले

(Aam Aadmi Party) से भाजपा में शामिल में शामिल होने वाले नेता अनूप केसरी ने कहा की हम पिछले आठ साल से हिमाचल में (Aam Aadmi Party) के लिए काम कर रहे है लेकिन हिमाचल के मंडी में हाल ही में हुई (Aam Aadmi Party) की रैली में हमारे कार्यकर्त्ता चार घंटे धूप में खड़े रहे लेकिन अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान के पास हमारे कार्यकर्ताओ से मिलने के लिए एक घंटे का भी टाइम नहीं था. यह हिमाचल प्रदेश का अपमान है.हर हिमाचल प्रदेश का नागरिक स्वाभिमानी है और वह अपने स्वाभिमान का बदला लेना जनता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer