एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith) का एक वीडियो पिछले दिनों काफी वायरल हुआ था जिसमे उन्होंने ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी में एंकर को झन्नाटेदार झप्पड़ जड़ दिया था. लेकिन अब अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith) को उस थप्पड़ की कीमत चुकानी पड़ी है.
एक थप्पड़ और दस साल की सजा
उस थप्पड़काण्ड पर अकादमी ऑफ मोशन फ़िक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने कड़ा एतराज जताया था जिसके बाद विल स्मिथ (Will Smith) ने शो के एंकर क्रिस रोक से माफ भी मांग ली थी लेकिन अकादमी यही तक संतुष्ट नही हुई. अब अकादमी ने विल स्मिथ (Will Smith) पर दस साल का प्रतिबंध लगा दिया है.
इस प्रतिबंध से बाद आगे दस साल तक अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith) ऑस्कर के किसी भी प्रोग्राम में हिस्सा नही ले पाएंगे.
#WillSmith banned from #Oscars for 10 years over slap – Inevitable but has anyone seen any criticism of Rock for what sounded like mocking someone for a distressing medical condition? https://t.co/EFF0UbHTYN pic.twitter.com/tZIYRchqKR
— Tim Melville-Walker (@TimMelvilleWalk) April 9, 2022
स्मिथ में प्रोग्राम की बेंड बजा दी
इस प्रतिबंध के साथ ही अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंसेस के प्रेजीडेंट रुबिन और अकादमी के चीफ एग्जीक्यूटिव ने स्मिथ पर गुस्सा उतारते हुए कहा है कि ऑस्कर का 94 वा अवार्ड शो काफी अच्छा रहा लेकिन विल स्मिथ (Will Smith) ने अपने व्यवहार से सब खराब कर दिया.
क्या बवाल हुआ था आखिर
दरअसल 94वें अकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी के चलते शो के होस्ट क्रीक रोस्ट ने विल स्मिथ (Will Smith) की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ का मजाक उड़ा दिया. उन्होंने उनके गंजेपन की तुलना जीआई जेन 2 से की थी. पत्नी पर किया गया मजाक उन्हें बिल्कुल राज नहीं आया. फिर क्या विल ने स्टेज पर जाकर होस्ट को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद विल स्मिथ (Will Smith) ने अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑर्ट्स एंड साइंसेज की मेंबरशिर से इस्तीफा दे दिया.
Must Read: बन्द होगा कपिल शर्मा शो, फैन्स को एक बड़ा झटका
विल स्मिथ (Will Smith) की यह घटना पूरे विश्व मे वायरल हो गई और उस पर विश्व के हर कोने से लोगो की तरह तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली.