आईपीएल को ये किसकी नजर लगी

IPL 2022

IPL 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग का जादू दर्शकों में देखते ही बनता है. हर क्रिकेट प्रेमी सालभर बेसब्री से आईपीएल का इंतजार करता है. कोरोना काल मे भी आईपीएल के आयोजन को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में बेसब्री देखी गई लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर BCCI के होश उड़े पड़े है.

क्यो उडे BCCI के होश

आईपीएल के पन्द्रहवें सीजन (IPL 2022) की मार्केटिंग के लिए BCCI ने पानी की तरह पैसा बहाया लेकिन उसका मन मुताबिक रिजल्ट नही मिला इसी बीच एक ऐसी बुरी खबर आ गई जो BCCI को अब परेशान कर रही है.

IPL 20222

इसे भी पढ़ें-  अम्मी के बाद सौतेली मां का भी देहांत, 65 की उम्र में चौथी शादी कर रहे हैं अब्बा…

क्या है बुरी खबर

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने एक ताजा डाटा जारी किया है जो कि BCCI के लिए बुरी खबर बना हुआ है. BARC द्वारा 26 मार्च से 1 अप्रैल तक के बताए गए डाटा से पता चला है कि आईपीएल के दर्शकों में गिरावट आ रही है.पन्द्रहवें सीजन के शुरुआती आठ मैचों पर दिए डाटा में टीवी रेटिंग 2.52 रही है.यही इसकी तुलना पिछले सीजन से की जाए तो चौदहवें सीजन के पहले हफ्ते में टीवी रेटिंग 3.75 रही थी.इस बार टीवी रेटिंग में 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. अगर आईपीएल के तेरहवें सीजन के पहले हफ्ते की भी बात करे तो यह रेटिंग 3.8आईपीएल को ये किसकी नजर लगी 5 रही थी यानी कि लगातार दूसरे साल यह गिरावट दर्ज की गई है. (IPL 2022) रेटिंग के आवाल आईपीएल के इस सीजन को दर्शक भी बाकी सीजन के मुकाबले कम मिल रहे है.इस सीजन के पहले हफ्ते में ही पिछले सीजन के मुकाबले 14 परसेंट कम दर्शक मिले है.

चैंपियन टीम का खराब प्रदर्शन भी हो सकता है कारण

खेल जानकारों का मानना है कि आईपीएल की टॉप फेवरेट टीम मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.ऐसे में दोनों ही टीम के फैन्स में निराशा है. (IPL 2022)

इसे भी पढ़ें-  अम्मी के बाद सौतेली मां का भी देहांत, 65 की उम्र में चौथी शादी कर रहे हैं अब्बा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer