Lock upp : कंगना रणौत के रियलिटी शो लॉकअप में हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा नया हो रहा है जिसके कारण वो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. पायल रोहतगी और जीशान की अनबन के बाद लॉकअप का माहौल थोड़ा बिगड़ा हुआ था जिससे कंगना भी काफी नाराज दिखी लेकिन अब लॉकअप से एक अच्छी खबर आई है.
लॉकअप में बन रही है एक लव स्टोरी
लॉकअप के दर्शकों को जब पता चला कि वहाँ एक लव स्टोरी भी चल रही है तो दर्शकों में इस बात की खुशी है कि आगे से लॉकअप में कुछ ना कुछ रोमांटिक देखने को मिलेगा.अभी जो खबर बाहर निकल कर आई है वो उसकी पहले से दशकों को भनक तक नही थी लेकिन अब सबकुछ सरेआम हो चुका है.
इसे भी पढ़ें- एमएस धोनी की बेटी Ziva Dhoni के क्यूट लुक्स
दर्शक भी हुए सरप्राइज
लॉकअप में अंजली अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी की अलग ही केमिस्ट्री चल रही है.इससे पहले दर्शकों को लगता था कि मुनव्वर और अंजली में एक अच्छी दोस्ती चल रही है लेकिन जब खुल्लमखुल्ला प्यार का इजहार हो गया तो दर्शको को एक बड़ा सरप्राइज मिला.
बेड पर लेटे हुए हुआ प्यार का इजहार
शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है जिसमे देखा जा सकता है कि अंजली और मुनव्वर अपने-अपने बेड पर लेटे हुए है.तभी अंजली मुनव्वर से कहती है कि क्या वे शो के बाद उससे मिलने दिल्ली आएंगे.मुनव्वर जवाब देते हुए कहते है कि मुझे दिल्ली क्यो आना है.उसके बाद अंजली मुनव्वर से कहती है कि परेशान हो गया ना तू मुझसे.फिर मुनव्वर ने कहा कि मैं तो तुमसे पहले से ही परेशान हूँ.
उसके बाद हुई प्यार की बात
थोड़ी देर आपस के मस्ती मजाक करने के बाद अंजली अचानक मुनव्वर को आई लव यू कह देती है.ये सुनने के बाद मुनव्वर की खुशी का कोई ठिकाना नही रहता.
इसे भी पढ़ें- ‘आप’ की उम्मीदों पर फिरी ‘झाडू’! चुनावों से पहले ही जोर का झटका…