तैमूर के मामा-मामी कहा मनाएंगे हनीमून

Ranbir

Alia-Ranbir Shadi Special : बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी इन दिनों खास चर्चा का विषय बनी हुई है. 14 अप्रैल को होने वाली इस शादी की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है लेकिन अभी तक दोनों ही कपल ने हनीमून को लेकर कोई प्लान नही किया है कि शादी के बाद रणबीर और आलिया हनीमून के लिए कहा जाएंगे.

रणबीर ने कर दिया चौपट प्लान

पहले खबर आ रही रही थी कि रणबीर और आलिया (Alia Bhatt) अपने हनीमून के लिए स्वीटजरलैंड जाएंगे लेकिन बाद में एक और खबर आई कि आलिया (Alia Bhatt) को सफारी का बहुत शौक है इसलिए ये कपल अपने हनीमून के लिए अफ्रीका भी जा सकता है लेकिन अब जो खबर आई है वो सबको चौकाने वाली है.

Ranbir
image source ;twiter

अब पता चला है कि रणबीर और आलिया ने अभी के लिए अपना हनीमून प्लान केन्शल कर दिया है और उसकी वजह कोई और नही बल्कि आलिया के मंगेतर खुद रणबीर कपूर है.

इसे भी पढ़ें-  दिलबर गर्ल Nora Fatehi ने बिखेरा हुस्न का जलवा

दरअसल रणबीर को शादी के बाद अपनी आने वाली फिल्म “एनिमल” शूटिंग के लिए 21 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश निकलना है इसलिए इस कपल को हनीमून के अपने सारे प्लान अभी केन्शल करने पड़े है.

Ranbir Alia
Image Source: Instagram

आलिया नही करेगा शादी में डांस

इसी बीच आलिया (Alia Bhatt) के भाई राहुल ने बॉम्बे टाइम्स से कहा है कि उन्हें भी शादी का इनविटेशन मिला है लेकिन वे वहां खाना खाने या डांस करने नही बल्कि बाउंसर के तौर पर जाएंगे. हालांकि राहुल ने यह बात मजाकिया अंदाज में कही.

इसे भी पढ़ें-  Dangerous Foods पदार्थ जो धमनियों में रुकावट पैदा करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer