बॉलीवुड डेस्क | फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म दसवीं OTT पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने लहंगे को लेकर एक राज खोल दिया है.
यामी गौतम (Yami Gautam) ने डायरेक्टर आदित्य धर से पिछले साल 4 जून को शादी रचाई थी. हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में हुई इस शादी को उस वक्त बेहद गुप्त रखा गया था. उस वक्त खबर आई थी की यामी ने अपनी शादी के लिए खुद की पासंग का लहंगा भी नहीं खरीदा था बल्कि अपनी माँ की साडी पहनकर ही सात फेरे लिए थे. लेकिन अब यामी ने उस राज से भी पर्दा हटा दिया है.
फैशन डिजायनर्स से दुखी है यामी
एक इंटरव्यू के दौरान यानी ने बताया कि उनके पास कई अच्छे डिज़ाइनर हैं. हालांकि फैशन इंडस्ट्री में कुछ मतलबी लोगों के व्यावहार से वह आज भी दुखी हैं. उन्होंने खुलासा किया कि फैशन इंडस्ट्री में भी, कुछ हाई-एंड डिज़ाइनर आपको अपने आउटफिट नहीं देते हैं क्योंकि आप उनकी नजरों में वैसी नहीं जैसा उन्हें चाहिए.अपने साथ हुई एक घटना को याद करते हुए यामी गौतम (Yami Gautam) ने कहा, “मुझे याद है मैंने एक बार अपने बारे में सुना था. एक शख्स ने कहा, ‘नहीं, वह लहंगा आपके लिए नहीं है’ क्योंकि उनके अनुसार, वह उस डिजाइनर के साथ काम नहीं करता है. वह कहती हैं कि वो इतना मतलबी था. मुझे समझ में नहीं आता कि ये कैसा पैमाना है , आप किसी को इतना बुरा कैसे महसूस करा सकते लेकिन यह सभी डिजाइनरों के लिए सच नहीं है.
इसे भी पढ़ें- Sonakshi Sinha बॉयफ्रेंड संग बिकिनी टॉप में बोल्ड हुई
इस कारण यामी ने अपनी शादी में खुद की पसंद का लहगा न लेकर अपनी माँ की साडी में ही सादगी से शादी रचाई थी.
फिल्म उरी के सेट पर हुआ यामी को प्यार
यामी गौतम (Yami Gautam) के पति आदित्य धार फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक है जिसमे यामी ने उनके साथ काम किया था. इस फिलम के सेट पर ही आदित्य और यामी की दोस्ती हुई थी जो बाद में प्यार में बदल गई. पिछले साल यह खूबसूरत कपल शादी के बंधन में बांध गया.
इसे भी पढ़ें- लीक हो गई जानकारी….बढ़ सकती है दोनों कप्तानों की परेशानी