नई दिल्ली: Ramadan Politics रमजान का पाक महीना चल रहा है ऐसे में राज्य सरकारे तरह तरह के आदेश जारी कर अपने राजनितिक समीकरण साधने की कोशिश कर रही है. अक्सर जिन राज्यों में चुनाव होना है केवल उन्ही राज्यों में रोजेदारों की सुविधा के लिए इस तरह के आदेश निकले जा रहे है.
Ramadan Politics आंध्र प्रदेश में दो साल बाद विधानसभा के चुनाव होने है. ऐसे में आज जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने रोजेदारों की सुविधा का ध्यान रखते हुए एक आदेश निकला है जिसमे कहा गया है की रमजान के महीने में मुस्लिम कर्मचारी एक घंटे पहले ऑफिस से निकल सकेंगे. रमजान के महीने में बढाती गर्मी को देखते हुए सरकार ने रोजेदारों को राहत देने के लिए यह आदेश निकाला है.
Andhra Pradesh Govt allows Muslim govt employees, teachers to leave office early on all working days during Ramzan#YSJaganMohanReddy #AndhraPradesh #Ramadan
Full story: https://t.co/YimrdKUWKw pic.twitter.com/Ci2MOFjyU4
— TIMES NOW (@TimesNow) April 7, 2022
राजस्थान सरकार भी निकाल चुकी है ऐसा आदेश
Ramadan Politics आंध्र प्रदेश सरकार से पहले राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार भी रोजेदारों के लिए एक आदेश निकाल चुकी है जिसमे कहा गया था की रोजेदारों की सुविधा के लिए रमजान के महीने में मुस्लिम बहुल इलाको में बिजली कटौती नहीं की जाएगी.लेकिन राजस्थान सरकार के इस फैसले पर विरोध में लोगो की प्रतिक्रिया देखने को मिली.और लोगो ने ट्विटर पर #गहलोतराजमुग़ल ट्रेंड चलाया.
Must Read: यामी गौतम के लहंगे का राज अब खुला
दिल्ली सरकार ने क्या किया
Ramadan Politics दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी एक इसी तरह का आदेश निकाला था जो दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से जारी हुआ था.इस आदेश में कहा गया था कि बोर्ड के मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के महीने में दो घंटे पहले घर जाने की छूट होगी. लेकिन आदेश जारी करने के एक दिन बाद ही विरोध के चलते दिल्ली जल बोर्ड ने यू टार्न ले लिया और इस आदेश को रद्द कर दिया.