अम्मी के बाद सौतेली मां का भी देहांत, 65 की उम्र में चौथी शादी कर रहे हैं अब्बा…

marriage

बरेली | Love Side Effect : कहा जाता है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती और यह किसी भी उम्र में हो सकता है. कम से कम लोगों को पारिवारिक परिस्थिति और समाज के बारे में भी कुछ बहुत सोचना चाहिए. कुछ इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है जो चौंकाने वाला है. बताया गया है कि 65 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी 3 जवान बेटियों और बीवी को अनदेखा करते हुए फिर से निकाह करने की तैयारी में है. यह निकाह इन दिनों बरेली ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है.

 

marriage
Image Source: Social Media

Love Side Effect : सोशल मीडिया में भी यह खबर खूब चर्चा में है और बुजुर्ग व्यक्ति को रोकने के लिए बुजुर्ग व्यक्ति की बेटियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है. यह पूरा मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.फिर से निकाह करने की तैयारी में जुटे बुजुर्ग व्यक्ति का नाम महमूद है. महमूद इसके पहले दो बार निकाह कर चुका है जिसमें दोनों पत्नियों की मौत हो चुकी है. वह अब अपनी चौथी निकाह के तैयारी कर रहा है और तीसरे निकाह से उसके कुल 5 बच्चे हैं.

marriage
Image Source: Social Media

Love Side Effect : महमूद की बड़ी बेटी ने प्रशासन के सामने शादी को रोकने के लिए गुहार लगाई है. बेटी का कहना है कि हम पांचों भाई बहन शादी के योग्य हैं लेकिन अब्बा को इसकी फिक्र नहीं और वह चौथी शादी रचाना चाहते हैं. बता दें कि महमूद की ये बड़ी बेटी पहली पत्नी से है. बेटी का कहना है कि उसकी मां चल बसी और दूसरी शादी करने पर सौतेली मां का भी देहांत हो गया था. 65 वर्ष की उम्र में अब्बा ने 25 साल की एक महिला से शादी कर ली.

Must Read :हम आईपीएल में उलझे रहे और वहां लड़कियों ने..

Love Side Effect : बेटी का कहना है कि अब्बा जानबूझकर अपने बच्चों की शादी नहीं कर रहे हैं और संपत्ति में हिस्सा नहीं दे रहे हैं. युवती के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले कुछ खास कानूनी कार्रवाई तब तक नहीं की जा सकती है जबतक की महमूद की तीसरी बीवी अपने पति के खिलाफ शिकायद दर्ज नहीं करती है.

Must Read :रमजान पर प्रदेश सरकारों का मुस्लिम कार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer