क्रिकेट डेस्क। इन दिनों आईपीएल (IPL) के साथ ही International Hockey Federation महिला जूनियर वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) चल रहा है जिसमे भारतीय महिला टीम ने क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया को 3-0 से करारी शिकस्त दी है. यह दूसरी बार है जब भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंची है.
सेमीफाइनल में मिलेगी कड़ी चुनौती
Hockey World Cup: क्वार्टरफाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम की असली परीक्षा सेमी फाइनल में होने वाली है. क्योकि सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा.
Match Day 🏑
Hockey India Women’s team back on the field at 7:30 pm IST, to face Netherlands at Kalinga Stadium in Bhubaneswar. Stay Tuned!#IndiaKaGame #HockeyIndia #HockeyAtItsBest #FIHProLeague @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @oranjehockey pic.twitter.com/KgZSyAfKJk
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 8, 2022
इनके भरोसे मिली जीत
Hockey World Cup: पूल चरण में सभी मैचों में जीत के बाद तालिका में शीर्ष पर रहने वाली भारतीय टीम के लिए अंतिम आठ के इस मैच में मुमताज खान लालरिंडिकी और संगीता कुमारी ने एक-एक गोल दागते हुए शानदार प्रदर्शन किया वही विपक्षी टीम का खाता भी नही खुलने दिया.
ऐसा रहा मैच का हाल
Hockey World Cup: कोरिया के खिलाफ, भारत ने धीमी शुरुआत की, लेकिन शुरुआती 10 मिनट के खेल के बाद मैच में अपना प्रभुत्व जमाना शुरू कर दिया. भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी गति से कोरिया की रक्षापंक्ति को परेशान किया शर्मिला देवी ने टीम गेंद पर शानदार नियंत्रण से टीम के मौका बनाया और शॉट कार्नर पर कप्तान सलीमा टेटे के शॉट को मुमताज ने गोल में बदल दिया. यह टूर्नामेंट में उनका छठा गोल था.
Must Read: रमजान पर प्रदेश सरकारों का मुस्लिम कार्ड
Hockey World Cup: जूनियर विश्व कप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में जर्मनी के मोनशेनग्लाबाख में कांस्य पदक जीतना रहा है. टीम ने तब नियमित समय में 1-1 की बराबरी के बाद शूटआउट में इंग्लैंड को 3-2 से हराया था. सेमीफाइनल में भारत का सामना तीन बार की चैम्पियन नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा.