योग अभ्यास से महिला करती है चरमसुख की प्राप्ति…

Charam Sukh

हेल्थ डेस्क। Charam Sukh : आज के समय में कई लोगों को आपने यह कहते सुना होगा कि वे अपनी यौन संबंधी क्रियाओं से संतुष्ट नहीं हैं. इसके पीछे का कारण शारीरिक कमजोरी या फिर मानसिक परेशानी हो सकती है. अगर हम आपको यह कहे कि बिना शारीरिक संबंध बनाए भी आप इस तरह के सुख हासिल कर सकते हैं तो आपको शायद विश्वास ना हो. ऐसे ही एक दफा एक महिला ने किया है उसका कहना है कि एक खास तरह का योगाभ्यास जिसे तांत्रिक ट्रेनिंग कहते हैं करके मानसिक शक्ति से बिना शारीरिक संबंध के भी चरम सुख हासिल किया जा सकता है.

Charam Sukh
Image Source: Twitter

Charam Sukh : महिला का दावा है कि उसने योगाभ्यास से कुछ इस तरह अपने शरीर को तैयार कर लिया है कि वह ऐसा कर सकती है. महिला ने बताया है कि वह बिना किसी यौन अंगों को उत्तेजित किए चरम सुख प्राप्त कर सकती है. बता दें कि आम जनधारणा है कि बिना शारीरिक संबंध स्थापित किए या फिर हस्तमैथुन के ऐसे संतुष्टि नहीं मिल सकती. लेकिन महिला की थ्योरी पूरी तरह से अलग है. यह दावा करने वाली महिला का नाम कैरोलिन सारस्की है.

 

Charam Sukh : कैरोलिन के दावे को सेक्सुअल मेडिसिन जर्नल में भी प्रकाशित किया गया है. स्टडी में दावा किया गया है कि लोग अलग-अलग तरीके से यौन सुख प्राप्त कर लेते हैं. कई बार तो उन्हें पता भी नहीं होता और सोते समय या फिर व्यायाम करते समय असाधारण तरीके से किसी तस्वीर को देखते हुए आर्गनिज्म हासिल कर लेते हैं. महिला का कहना है कि कुछ इसी तरह योग अभ्यास से भी यौन अंगों को उत्तेजित किए बिना चरम सुख प्राप्त किया जा सकता है.

Must Read :अम्मी के बाद सौतेली मां का भी देहांत, 65 की उम्र में चौथी शादी कर रहे हैं अब्बा…

Charam Sukh : कैरोलिन का कहना है कि लगातार योगाभ्यास से ऐसा करना आसान है. उनका कहना है कि इसका सबसे बड़ा फायदा उन महिलाओं को हो सकता है जो गर्भधारण की लगातार कोशिशों में है और उन्हें सफलता नहीं मिल रही है. हालांकि अब तक महिला के दावों को क्लिनिकली टेस्ट नहीं किया गया है. कुछ डॉक्टरों ने महिला के दावे में रुचि दिखाई है और आने वाले समय में इसकी जांच की जाएगी और फिर एक पुख्ता रिपोर्ट तैयार किया जाएगा.

Must Read :हम आईपीएल में उलझे रहे और वहां लड़कियों ने..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer