नई दिल्ली। Payal Rohtagi: नवरात्रे का सीजन चल रहा है ऐसे में मीट को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है लेकिन अब मीट का मामला एकता कपूर के रियलिटी शो लॉक अप तक भी पहुंच गया है। लॉक अप में यह मामला तब पहुंचा जब कर्नाटक में लगातार हलाल मीट को बैन करने की डिमांड की जा रही है।
क्या है मामला
रियलिटी शो की कॉन्स्टेटर पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) ने दूसरे कॉन्स्टेटर जीशान खान (Zeeshan Khan) के खिलाफ इस्लामोफोबिक कॉमेंट करना शुरू कर दिया था। जब यह पूरा मामला शो की होस्ट कंगना रनौत तक पहुंचा तो कंगना में पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) की जमकर क्लास लगा दी।
कंगना की क्लास के बाद
जब इस बात पर पायल (Payal Rohtagi) से नाराज कंगना ने उनकी क्लास लगाई तो पायल को अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने जीशान से तुरंत माफी मांग ली।
So when Karnataka governor news came out that they are thinking to ban halal meat .. our Hindu girl #PayalRohatgi support this move but their are 5 muslim inmates in lockup such as #ZeeshanKhan #mandanamarimi #MunawarFarooqui #Aly and #azma they all gang up and attacked #payal.. pic.twitter.com/kJkqyLR6B7
— PAYAL_ROHATGI_FAN (@payal_rohatgi_f) April 2, 2022
माफी में क्या कह
पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) ने जीशान कहा कि वो किसी भी धर्म से नफरत नहीं करती हैं। पायल ने आगे कहा कि ‘आई एम सॉरी अगर कोई बात तुम्हें बुरी लगी। मैं उकसावे में आ गई थी। मैं अजमा फलाह को बहुत पसंद करती हूं लेकिन वो कुछ गलत करेगी तो मैं उसे जरुर रोकने की कोशिश करूंगी। कल मुझे बुरा लगा कि तुमने मुझे बिंबो कहा. तुम मुझसे सहमत और असहमत हो सकते हो लेकिन मैं कभी तुम्हारे धर्म के खिलाफ नहीं थी।
यह भी कहा पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) ने
पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) ने इसके बाद कहा कि मैं जिस फ्लैट में रहती हूं, उसके आसपास के 90 फीसदी लोग मुस्लिम हैं।ऐसा बताया जाता है कि मैं एक खास धर्म से नफरत करती हूं, लेकिन मुझे उस धर्म से कोई नफरत नहीं है.’ जीशान ने पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) को कहा, ‘तुमने कुछ बातें कही जो मुझे सही नहीं लगी, मैं तो जानता भी नहीं कि तुम किस बारे में बात कर रही हो.
भारत-पाक बंटवारे भी बोली पायल रोहतगी (Payal Rohtagi)
पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) ने कहा कि 1947 में भारत का बंटवारा हुआ और पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान बना. ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था। हम एक थे हमें एक दूसरे से नफरत नहीं करनी चाहिए। इसके बाद पायल मुनव्वर फारूकी के पास गई और उनसे कहा कि वो अपने फैंस से कहा कि इस मुद्दे को बड़ा ना बनाया जाए।
Must Read: लंदन से आया था ज्योतिष, राजपुताने ने लगा दी लंका…
शो में पाकिस्तानी कॉन्स्टेटर भी
जिस अजमा फलाह का जिक्र पायल रोहतगी ने किया है वो कंगना के शो में पाकिस्तानी कॉन्स्टेटर है। अजमा एक मशहूर ब्लॉगर है साथ ही उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी है.