क्या राजमौली से नाराज है आलिया भट्ट

alia

बॉलीवुड | बहुचर्चित फिल्म RRR के निर्देशक एस एस राजमौली से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नाराज बताई जा रही है। अब सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरे भी आने लगी है की RRR में राजमौली के साथ काम करने वाली अभिनेत्री आलिया काफी खफा है।

क्या है वजह

दरअसल बुद्धवार को राजमौली ने अपनी फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी जिसमे फ़िल्म में काम करने वाले कलाकारों सहित सिनेमा की दुनिया के बड़े सितारे पहुंचे लेकिन इस सक्सेस पार्टी में फिल्म की हीरोईन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की गैरमौजूदगी के बाद चर्चा चल गई की आलिया और राजमौली के बीच अनबन चल रही है।

Alia 3
Source – Twitter

आलिया ने क्या कहा

जब इस तरह की खबरे चली तो उन पर विराम लगाने के लिए आलिया (Alia Bhatt) को खुद आगे आना पड़ा। आलिया ने कहा की उनके और राजमौली के बीच किसी भी तरह की कोई अनबन नहीं है। आलिया ने कहा की राजमौली और RRR की टीम के साथ काम करना उनका सौभाग्य है। उन्हें इस फिल्म में काम करते हुए बिताए हर एक पल से प्यार है।

इसे भी पढ़ें-  किसी को open में नहाना पसंद है…. तो किसी को बिना कपड़ों…

तो फिर क्या है वजह

आलिया (Alia Bhatt) के उस पार्टी में नहीं पहुँचने के पीछे के करने पर तो आलिया ने खुद भी कुछ नहीं कहा लेकिन बताया जा रहा है की आलिया 17 अप्रेल को रणबीर कपूर संग शादी के बंधन मे बंधने वाली है। ऐसे में आलिया अपनी शादी की तैयारियों को लेकर बहुत बिजी है इसलिए वो RRR की सक्सेस पार्टी में शामिल नहीं हो पाई ।

alia 2
Source – Social Media

RRR ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

25 मार्च को रिलीज हुई राजमौली की इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर अपने आप को 1000 करोड़ क्लब में शामिल कर लिया है । इसकी ख़ुशी में फिल्म के निर्देशक ने सक्सेस पार्टी रखी।

कौन-कौन हुआ शामिल

राजमौली की इस सक्सेस पार्टी में फिल्म क अभिनेता राम चरण, जूनियर एनटीआर एसएस के साथ की बाकि कलाकार भी शामिल हुए । उनके अलावा आमिर खान, मकरंद देशपांडे, करण जौहर, अयान मुखर्जी, जॉनी लीवर, राखी सावंत के साथ-साथ कई अन्य सेलिब्रिटी और फ़िल्मी दुनिआ के लोग नजर आये भी पार्टी में नजर आए।

इसे भी पढ़ें-  लंदन से आया था ज्योतिष, राजपुताने ने लगा दी लंका…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer