नई दिल्ली | AMU Controversy Latest : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) का विवादों से गहरा नाता है. NRC या CAA का विरोध हो या फिर और भी कोई मामला किसी ना किसी कारण से यह यूनिवर्सिटी चर्चा में रहती है. ऐसे में एक बार फिर से इसीलिए वर्सिटी के एक असिस्टेंट ऑफिसर डॉ जितेंद्र कुमार पर गंभीर आरोप लगा है. प्रोफेसर पर यौन अपराध से जुड़ी एक कक्षा के दौरान हिंदू देवी-देवताओं का जिक्र करने का आरोप है. मामले को तूल पकड़ता देख AMU प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए असिस्टेंट ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि प्रोफेसर ने अब लिखित तौर पर प्रबंधन से माफी मांग ली है. इसके बाद भी मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.
Aligarh Muslim University has a zero-tolerance policy. AMU Admin & medicine faculty strongly condemned the content of a slide on the mythical reference of rape by Asst Prof Dr Jitendra Kumar; 24hr time has been given to him to reply to our show-cause notice: PRO-AMU Omar Peerzada pic.twitter.com/XklC1LO1cG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 6, 2022
इसे भी पढ़ें-दूल्हा बने रणबीर, आलिया की मांग में सिंदुर क्या है कपल की वेडिंग फोटो का सच?
नहीं चाहता था भावनाओं को ठेस पहुंचाना…
AMU Controversy Latest : असिस्टेंट ऑफिसर का कहना है कि वह किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहता था. डॉ जितेंद्र ने विवाद बढ़ता देख रहा है कि वह सिर्फ विद्यार्थियों को यह समझाना चाहता था कि बलात्कार समाज का एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि अगर मेरी बातों से किसी को भी तकलीफ हुई है तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं. बता दें कि बुधवार को इस मामले में AMU की ओर से असिस्टेंट ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. AMU प्रशासन की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया था जिसके बाद उन्होंने माफीनामा सौंपा है. इसके बाद भी कार्रवाई करते हुए प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-पंजाब के बाद ‘आप’ का हिमाचल कूच… पहाड़ों पर ‘झाडू’ करेगी विपक्ष का सफाया
This is what is being taught to students at Aligarh Muslim University (AMU).
Now, when the content leaked on social media, AMU directed Associate Professor Dr Jitendra Kumar to submit his reply on the matter within 24 hours. pic.twitter.com/9TPugchomg
— Anshul Saxena (@AskAnshul) April 6, 2022
फोटो वायरल होने में बाद हुई जानकारी
AMU Controversy Latest : इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए AMU के प्रॉक्टर डॉ वसीम अली ने कहा कि हमें तस्वीर के वायरल होने के बाद जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि लेक्चर के दौरान कुछ विवादित बयान दिए क्या जो शर्मनाक है हमने त्वरित कार्रवाई की है और जो कुछ भी हुआ उसके लिए शर्मिंदा है. उन्होंने बताया कि प्रोफेसर पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है. इधर, AMU के पूर्व छात्र और भाजपा नेता डॉ निशांत शर्मा ने कहा कि हिंदू देवी देवताओं के लिए जिस तरह आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि यह एक गंभीर मामला है.
My venture paid 9 Lakh taxes to the @mygovindia in FY 21-22. My hard earned money govt. is utilizing in anti Hindu institutions like AMU, Jamia Millia Islamia.
This is being taught in Aligarh Muslim University today.
AMU has been preaching hinduphobia since it came into existence pic.twitter.com/y1Eom7sfWl— Saurav J (@Bhagwa_Eternal) April 5, 2022
इसे भी पढ़ें-राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ आईपीएल से बाहर