नवरात्री पर ‘नो वाइन और नो मीट’ पर घमासान… सांसद ने कहा- मेरा जब मन करेगा मीट खाऊंगी…

Mutton Politics :

नई दिल्ली | Mutton Politics : देश की राजधानी दिल्ली में नवरात्रि के मौके पर कुछ एक हिस्से में मीट की दुकानों को बंद करने का फरमान सुनाया गया है. कहा गया है कि इस आदेश की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी और उनसे फाइन वसूला जाएगा. इतना ही नहीं साउथ दिल्ली के मुंसिपल कारपोरेशन के मेयर मुकेश सूर्यान ने तो नवरात्रि के मौके पर 9 दिनों तक शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है. इसके बाद से सोशल मीडिया में तेजी से बहस छिड़ गई है और लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया में आम आदमियों की बात तो छोड़िए कई दिग्गज राजनेता भी इस फैसले से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. इन सब में कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का ट्वीट खासा वायरल हो रहा है.

रमजान में बंद हो जाएं होटल्स…

Mutton Politics : इस मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि रमजान के मौके पर मुस्लिम समुदाय सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के पहले कुछ नहीं खाता है. ऐसे में सरकार को नॉन मुस्लिम निवासियों और टूरिस्टो को पब्लिक प्लेस में खाना खाने से रोकना चाहिए. इतना ही नहीं होटलों को भी बंद कर देना चाहिए खासकर बाहर जहां मुसलमानों की आबादी ज्यादा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर मैं ठीक हूं तो साउथ दिल्ली में मुस्लिमों की संख्या अच्छी खासी है और जम्मू कश्मीर में भी तो मेरे हिसाब से तो यह ठीक रहेगा.

Must Read-पंजाब के बाद ‘आप’ का हिमाचल कूच… पहाड़ों पर ‘झाडू’ करेगी विपक्ष का सफाया 

संविधान देता है मीट खाने की इजाजत

Mutton Politics : उमर अब्दुल्ला के साथ टीएमसी सांसद महुआ मोइन्ना ने भी मीट शॉप बंद कराने पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मैं साउथ दिल्ली में रहती हूं और मेरा संविधान मुझे मेरे मन के हिसाब से मीट खाने की इजाजत देता है. उन्होंने कहा कि संविधान सभी दुकानदारों को भी अपना कारोबार चलाने की इजाजत देता है फूल स्टॉप…

Must Read-यौन अपराध को समझाने के लिए हिंदू देवी-देवताओं के लिए कहे आपत्तिजनक शब्द…

क्या है फरमान

Mutton Politics : बता दें कि साउथ दिल्ली मुंसिपल कारपोरेशन के मेयर ने कहा है कि नवरात्रि के समय 99% लोगों के घरों में लहसुन प्याज भी नहीं बनता. ऐसे में हमने यह फैसला लिया है कि 9 दिनों तक साउथ एमसीडी में कोई भी मीट की दुकानें नहीं खोली जाएंगी. यदि इस नियम का उल्लंघन किया गया तो फिर फाइन वसूला जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर 9 दिनों तक के लिए शराब दुकानों को भी बंद करवाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ आईपीएल से बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer