बॉलीवुड डेस्क। फैन्स को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) की शादी का बेसब्री से इंतजार है ,यह दोनों काफी लम्बे समय से एक अच्छे रिलेशनशिप में हैं। दोनों की शादी को लेकर सुर्खियों में रोज नई – नई खबरें आती रहती हैं। अब अपने रिलेशनशिप को यह आगे बढ़ते हुए अब शादी करना चाहते हैं। हलाकि रणवीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia) ने शादी को लेकर अभी तक कोई साफ अपडेट नहीं दिया है , और नाही अभी कन्फर्म है की शादी दोनों अप्रैल में करने जा रहे है, उनके मुताबिक दोनों की शादी के फंक्शन्स की डेट्स के बारे में बताया गया हैं।
अप्रैल में शादी कर सकते है रणवीर आलिया (Ranbir Alia) ?
मजेदार बात यह है कि अप्रैल 2022 में शादी करने की ख़बर आ रही है, अभी हलाकि इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की शादी 13 – 17 अप्रैल के बीच हो सकती है। इन दिनों संगीत, मेहंदी और शादी होगी। हैं। दोनों ने अपने-अपने परिवार के सदस्य और दोस्तों से खुद को इन दिनों फ्री रखने के लिए बोला गया है कई सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर कपल की फोटो वारयल हो रही हैं।
कहाँ होगी शादी ?
रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और कहीं नहीं बल्कि मुंबई में ही शादी करेगे ,उनकी शादी रणबीर के R.K. house में होगी। ख़बरे की माने तो शादी में 450 लोगो को बुलाया जाएगा। खबरों के मुताबिक शादी का समारोह बिल्कुल निजी होगा।
आलिया (Alia) का परिवार जल्दी करना चाहता है शादी
दरसअल आलिया (Alia) के नाना का स्वास्थ्य काफी खराब है इसलिए शादी की डेट 1-2 दिन लेट हो सकती हैं। आलिया के नाना रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को काफी पसंद करते है। इसलिए भट्ट परिवार चाहते हैं कि रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia) की जल्दी शादी हो जाए। उनके नाना आलिया (Alia) को शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं।
Must Read: Tejasswi Prakash ने हल्की लाइट में सिजलिंग पोज में कहर बरपाया
कौन – कौन शामिल हो सकता है रणबीर की बेचलर पार्टी में ?
दरसअल खबरों के मुताबिक बात करे तो रणबीर की बेचलर पार्टी में उनके कुछ फिल्मी जगत के दोस्त जिसमें अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर और अयान मुखर्जी शामिल होंगे।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) कर रहे हैं हनीमून प्लान
दोनों कपल हनीमून प्लानिंग कर रहे है और हनीमून डेस्टिनेशन तय करने में व्यस्त है। रणबीर और आलिया के पास कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। दोनों शादी के बाद तुरंत अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे इसलिए दोनों हनीमून पर नहीं जा पाएंगे। हालांकि काम खत्म करने के बाद दोनों फिर हनीमून प्लान करेंगे।