एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर जुबान खोली है और इस बार उनके लपेटे अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) है।
क्या है मामला
दरअसल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों एकता कपूर के रियलिटी शो लॉक अप (lock up) को होस्ट कर रही है। जिसमे बिग बॉस की तर्ज पर इसमें प्रतियोगियों को लॉक किया जाता है। इस शो के शुरू होने से पहले भी विवाद तब हुआ जब एक शख्स ने लॉक अप पर कंसेप्ट चोरी का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था.
वह विवाद जैसे-तैसे थमा तो यह शो शुरू हुआ लेकिन बड़े स्टार्स को टारगेट करके कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर इस शो को चर्चा में ले आई है।
क्या कहा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर शाहरुख खान और अक्षय कुमार को टारगेट किया। कंगना ने लिखा कि कई सफल कलाकारों जैसे शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने होस्टिंग में अपना हाथ आज़माया। उनका करियर भले ही सफल रहा हो, लेकिन वे होस्टिंग में सफल नहीं हो पाए. ये नाकाम होस्ट हैं। अभी तक सिर्फ़ श्री अमिताभ बच्चन जी, सलमान ख़ान जी और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ही सुपरस्टार होस्ट बनने का गौरव हासिल किया है। मैं इस लीग में शामिल होकर अपने को सम्मानित महसूस कर रही हूँ।
#KanganaRanaut‘s IG story, SRK, Akshay Kumar, they failed at hosting they are unsuccessful hosts, so far only Amitabh Bachchan ji, Salman Khan ji and Kangana Ranaut have achieved this glory to be a super host. pic.twitter.com/NKyfMD40MR
— Devil V!SHAL (@VishalRC007) April 4, 2022
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) केवल यही नही रुकी उन्होंने पूरे बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे ये स्पष्ट करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। लेकिन ईर्ष्यालु फ़िल्म माफ़िया मुझे और मेरे शो को बदनाम करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। इसलिए मुझे ये सब करना पड़ा और मुझे इस पर कोई अफ़सोस भी नहीं। अपनी पीढ़ी का एकमात्र सफल होस्ट होना अदभुत है। अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट हैं। तो सलमान ख़ान बिग बॉस के शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने एक बार केबीसी की होस्टिंग की थी जो उतना सफल नहीं रहा था। जबकि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ख़तरों के खिलाड़ी के होस्ट रह चुके हैं। जबकि हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने द बिग पिक्चर शो की होस्टिंग की थी।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की वजह से हिट हुआ लॉक अप (lock up) शो
इस शो की होस्ट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और डायरेक्टर एकता कपूर ने लॉक अप (lock up) का खूब प्रमोशन किया था। कंगना ने ट्रेलर रिलीज होते ही कहा था कि यह शो बाकी शो से अलग होगा।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की सभी फिल्में हिट रही है। दर्शक उनकी एक्टिंग की भी जमकर तारीफ करते है। यही वजह है कि शो को हिट करवाने एकता कपूर ने कंगना को साइन किया।
Read More: इन दो जगहों पर खेले जा सकते है IPL के प्लेऑफ के मैच
बिग बॉस और लॉक अप (lock up)
इससे पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) पर भी गाली गलौच को लेकर टिप्पणी कर चुकी है लेकिन उनके खुद के रियलिटी शो लॉक अप में भी बिग बॉस बिग बॉस (Big Boss) की तरह हंगामा और गाली गलौच देखने को मिल रही है।