दिल्ली वालो को सताने लगी भीषण गर्मी, लू ने किया जीना मुश्किल

Weather Update : राजधानी दिल्ली (Delhi) में इन दिनों भीषण गर्मी की मर झेलनी पड़ रही हैं, आसमान आग उगल रहा हैं और लोगो का बाहर से निकलना मुश्किल हो रहा हैं। लगभग 1 महीने के अंदर 15 डिग्री तापमान सैल्सियस की बढ़ोतरी हुई हैं। 5 अप्रैल से मौसम विभाग ने ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है, यह 7 अप्रैल तक जारी रहेगा। इन दिनों दिल्ली के अलग – अलग इलाकों में लू चलने का अनुमान हैं।

इसे भी पढ़ें- क्रिकेट के मक्का में महिलाओं पर थी ये पाबंदियां, आज ‘जेंटलमेन्स गेम’ में मालकिनों का बोलबाला…

मौसम विभाग के अनुसार यहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सैल्सियस जाने का अनुमान हैं, जो आम जनता को काफी दिक़्कत दे सकता हैं। दिल्ली (Delhi) में शनिवार के दिन सुबह धूप में तेजी रही और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो और दिनों से काफी अधिक था, यह जानकारी मोसम विभाग से प्राप्त हुई।

summer
Image Source – India TV

इसे भी पढ़ें- क्रिकेट के मक्का में महिलाओं पर थी ये पाबंदियां, आज ‘जेंटलमेन्स गेम’ में मालकिनों का बोलबाला…

गर्मी का कई सालों का रिकॉर्ड टुटा, मार्च में पड़ी भयानक गर्मी

121 साल बाद मार्च में पड़ी इतनी ज्यादा गर्मी, 71% बारिश भी कम हुई अब लू को लेकर चेतावनी, बारिश ना होने के कारण गर्मी दिल्लीवालों (Delhi) को और ज्यादा सता रही है, अब दिल्ली का तापमान लगभग 38 से 39 डिग्री के बीच बना हुआ है। दिल्ली के लोगों को इस बार मार्च के महीने में ही जून जैसी गर्मी महसूस होने लगी है और इसका मुख्य कारण है बारिश ना होना। मौसम विभाग की मानें तो 72 सालों में यह तीसरी बार है, जब मार्च का महीना इतना गर्म हो।

Image Source – India TV News

दिन के वक्त लू के थपेड़े लोगों को सता रहे हैं, जिसके कारण फील्डवर्क करने वाले और सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोगों को इस गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है।
दिल्लीवालों को हफ्तेभर सताएगी झुलसाने वाली गर्मी, जाने कब मिल सकती राहत शनिवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।जबकि, सप्ताह के अंत तक यह 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

इसे भी पढ़ें- …तो क्या अब विधानसभा में भतीजे अखिलेश यादव के बगल में बैठेंगे चाचा शिवपाल!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer