एक बार फिर यति नरसिंहानंद का विवादित बयान, कहा- यदि कोई मुस्लिम पीएम बना तो…

Hate Speech :

Hate Speech Narasimhanand : अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले डासना देवी मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद एक बार फिर विवादों में है. बीते रविवार को दिल्ली में एक हिन्दू महापंचायत का आयोजन किया गया था. यहां उन्होंने अपने भाषण में एक विवादित बयान दे दिया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ FIR दर्ज की है. नरसिंहानंद ने अपने भाषण में कहा कि अगर कोई मुसलमान प्रधानमंत्री बनता है तो बीस साल के अंदर पचास फीसदी हिंदुओ का धर्मांतरण हो जाएगा”.


Hate Speech Narasimhanand : नरसिंहानंद यही नही रुके उन्होंने कहा की राम मंदिर की लड़ाई हमने कोर्ट में जीत ली है. जब इस देश का निजाम मुसलमान होगा तो उसका पहला काम राम मंदिर तोड़ना ही होगा. नरसिंहानंद ने विवेक अग्निहोत्री ही चर्चित फ़िल्म कश्मीर फाइल्स का जिक्र अपने भाषण में करते हुए कहा कि जैसे कश्मीरी पंडित अपनी जमीन जायजाद छोड़कर भागे आने वक्त में अन्य जगहों पर भी ऐसा नजारा होगा.

Hate Speech Narasimhanand : इस महापंचायत में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने भाग लिया और पांच मांगे रखी गई. जिनमें कानून, शिक्षा, समान नागरिक संहिता, घुसपैठ नियंत्रण, धर्मांतरण नियंत्रण व देवस्थान मंदिर मुक्ति के कानून को लागू करना शामिल है. दिल्ली पुलिस ने अपने एक बयान में बताया है कि बुराड़ी में आयोजित हुई इस हिन्दू महापंचायत की पहले से कोई अनुमति नही थी उसके बाद भी काफी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे. जब दिल्ली पुलिस की टीम हिन्दू महापंचायत में पहुंची तो वहां यति नरसिंहानंद के साथ सुदर्शन न्यूज के मुख्य सम्पादक सुरेश चव्हाणके भी मौजूद थे.

Must Read : क्रिकेट के मक्का में महिलाओं पर थी ये पाबंदियां, आज ‘जेंटलमेन्स गेम’ में मालकिनों का बोलबाला…

Hate Speech Narasimhanand :
Image Source : Punjab Kesari

Hate Speech Narasimhanand : दिल्ली पुलिस ने यति नरसिंहानंद सहित अन्य वक्ताओं के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी करने के आरोप में FIR दर्ज कर ली. बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब उन्होंने कोई विवादित बयान दिया हो. इसके पहले भी वे लगातार इस तरह के बयानों के कारण सुर्खियां बटोरते रहे हैं. हालांकि इस बार उऩपर FIR दर्ज होने के बाद से ये मामला बड़ा होता दिखाई दे रहा है. बता दें कि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है.

Must Read : ठाकुरों ने चारपाई में लेट कर तेल ही नहीं लगवाए हैं, बल्कि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer