Indore Viral News : सोशल मीडिया में अक्सर आपने भी दो लोगों का आपस में उलझते हुए देखा होगा. लोगों के उलझने का ज्यादातर कारण राजनीतिक वैचारिक मतभेद हो सकता है. पहले यह लड़ाई चाय की दुकान पर देखी जाती थी लेकिन इसकी जगह इन दिनों सोशल मीडिया में ले ली है. आज हम आपको ऐसे एक मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपको भी झटका लग सकता है. यह मध्यप्रदेश के इंदौर से एक याचिका पर हो रही जन सुनवाई के दौरान चर्चा में आया और अब मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ऐसे तो यह साधारण सी एक किराएदार और मकान मालिक के बीच की लड़ाई है, लेकिन इस लड़ाई का कनेक्शन देश के प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा है.
#MadhyaPradesh : PM Modi’s photo at home not allowed! MP’s Yusuf goes to cops after threat from landlord. Read my report @IndiaToday @IndiaTodayFLASH @narendramodihttps://t.co/4qYDdSVVaS
— Ravish Pal Singh (@ReporterRavish) March 29, 2022
Indore Viral News : जन सुनवाई के दौरान किराएदार ने कहा है कि उसका मकान मालिक उस पर घर खाली करने का दबाव बना रहा है. जब उसने इसके पीछे का कारण बताया तो लोग भी हैरान रह गए. किराएदार का कहना है कि मकान मालिक उससे इसीलिए घर खाली करवाना चाहता है क्योंकि उसने अपने घर में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगा रखी है. किराएदार का कहना है कि पहले तो मकान मालिक ने उसे तस्वीर हटाने के लिए कहा. जब वह इसके लिए तैयार नहीं हुआ तो मकान मालिक ने उसे घर खाली करने के लिए कह दिया. किराएदार का कहना है कि वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से नाता रखता है. उसने मकान वाली को 2 महीने का एडवांस भी दे रखा है ऐसे में वह अचानक से दूसरे घर की तलाशी नहीं कर सकता.
Indore Viral News : यह मामला इंदौर के पीर गली में रहने वाले यूसुफ का है. यूसुफ का कहना है कि उसके मकान मालिक जानबूझकर लोगों को उसके खिलाफ भड़का रहा है. यूसुफ का कहना है कि वह लंबे समय से संघ की विचारधारा का समर्थक रहा है और इस से प्रेरित होकर ही उसने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर अपने कमरे में लगाई है. लेकिन उसका मकान मालिक शरीफ मंसूरी और याकूब मंसूरी लोगों को उसके खिलाफ भड़का रहे हैं. ऐसे में उसे समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करें और क्या ना करें. यूसुफ का कहना है कि माहौल ऐसा बन गया है कि घर के बाहर और आस-पड़ोस लोग उसे ऐसे देखते हैं जैसे उसने कोई गलत काम कर रखा है.
Must Read : Nikki Tamboli ने हाई स्लिट गाउन में कहर बरपाया
Indore Viral News : इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी मनीषा पाठक ने कहा कि ऐसा एक मामला जन सुनवाई के दौरान आया है. उन्होंने बताया कि यूसुफ के मकान मालिक जो कर रहे हैं वह अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है. मनीषा पाठक ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को आदर्श माना जा सकता है और उसकी तस्वीर अपने मकान या घर में लगाई जा सकती है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि शिकायत मिलने पर सदर बाजार टीआई को मामले की जांच के लिए कहा गया है. जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी
साझा की जाएगी.
Must Read : क्रिकेट की पिच पर विपक्षियों के विकेट उखाड़ने वाले इमरान सियासी पिच पर आउट