इन Scenes को करते समय खोया आपा, किसी ने काटे होठ तो किसी ने…

Director's Cut :

Director’s Cut : बॉलीवुड में समय के साथ हमने कई किसिंग सीन देखे हैं, जो समय के साथ काफी बोल्ड होते गए हैं. कुछ किसिंग सीन्स के कारण पूरी फिल्म चर्चा में आ गई थीं और लोगों ने किसिंग सीन्स के लिए फिल्मों के याद रखाते हैं. जबकि कुछ किसिंग सीन ऐसे भी हैं जिनके बारे में ये सुनने को मिला था कि एक्टर और एक्ट्रेस Director के Cut बोलने के बाद भी नहीं रूके. ये बातें बाहर आने के बाद इनमें से कई ने इसपर खुलकर बात भी की है. आज हम बात कर रहे हैं ऐसी ही फिल्मों के किंसिंग सीन्स के बारे में.

Director’s Cut : इस लिस्ट में सबसे पहले विनोद खन्ना के फिल्म दयावान की. फिल्म में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित के बीच काफी हॉट सीन फिल्माया गया था. दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी था जिसे लेकर आज तक चर्चा होती है. कहा जाता है कि इस सीन को देने के कई दिनों बाद तक माधुरी असहज महसूस कर रही थीं. कहा तो यहां तक जाता है कि फिल्म में विनोद खन्नी कट बोलेने के बाद भी नहीं रूके और माधुरी के होठ काट लिए थे.

Director’s Cut : फिल्म गोल्ड मेडल में प्रेम नाथ को एक्ट्रेस फरयाल के साथ इंटिमेट सीन करना था. इस सीन में प्रेम नाथ को खुद को मजबूर करने या फरयाल को चिढ़ाने की जरूरत थी. रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और उन्होंने फरयाल को अट्रैक्टिव पाया. बताया गया कि प्रेमनाथ पर खुद पर काबू नहीं रख पाए थे. इसने फरयाल को परेशान कर दिया और उन्होंने खुद को बहुत मुश्किल से उनसे छुड़वाया था.

Director’s Cut : सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ में किसिंग सीन को हम कैसे भूल सकते हैं. उनके किस करने और गले लगाने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर के ‘कट’ कहने के बाद भी दोनों ऐक्टर्स लिप लॉक करते रहे. दोनों को रोकने के लिए बाद में डायरेक्टर ने बीच में जाकर एक दूसरे को छोड़ने के लिए कहा था.

Must Read : आम लोगों की ‘खास’ लड़ाई… किराएदार-मकान मालिक की लड़ाई में मोदी कनेक्शन…

Director’s Cut : रणबीर कपूर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ ने भी इस सूची में जगह बनाई है. बताया जाता है कि रणबीर कपूर ने एवलिन शर्मा के साथ अंतरंग दृश्य में नियंत्रण खो दिया. दोनों डायरेक्टर के ‘कट’ कहने के बाद भी एक्टर इंटीमेट सीन करते रहे. इस खबर के बाहर आने के बाद दोनों ने इसपर रिएक्शन भी दिए थे. बता दें कि ऐसे तो रणबीर कपूर काफी शर्मिले माने जाते हैं लेकिन इस इंसीडेंट के बाद उन्हें भी शर्मींदा होना पड़ा.

Must Read : विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को बनाया बेवकूफ कहा ‘चहल रॉयल तो है ही तूं अभी भी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer