क्रिकेट की पिच पर विपक्षियों के विकेट उखाड़ने वाले इमरान सियासी पिच पर आउट

Imran Khan

नई दिल्ली । क्रिकेट की पिच पर विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों के विकेट उखाड़ने वाले इमरान खान (Imran Khan) की राजनीति की पिच पर खुद की ही विकेट गिरती नजर आ रही है। पाकिस्तान (Pakistan) के वजीर-ए-आला इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव पाकिस्तानी संसद में पेश हो गया है। जिस पर 31 मार्च से चर्चा शुरू होगी। ऐसे में पाकिस्तान के वजीर-ए-आला इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी पर संकट के बादल छाए हुए है।

ये भी पढ़ें:-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिलीज किए जाने पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

कहां गया वो क्रिकेट वाला आक्रामक रूख

इमरान खान क्रिकेट के मैदान पर भले ही अपने आक्रामक रूख और गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर हावी रहे हो, लेकिन राजनीति के सियासी दांव पेचों में इमरान खान (Imran Khan) हमेशा से ही मात खाते नजर आए हैं। यहां उनका क्रिकेट वाला जोश काम नहीं आ पाया और विपक्ष ही उन पर हावी रहा। कोई भी फैसला लेने से पहले उन्हें हर बार विपक्ष का दवाब झेलना पड़ा है।

 

पाकिस्तान को दिलाया विश्वकप, अब सीट बचाने के फेर में

साल 1992 में मेलबर्न में खेला गया क्रिकेट विश्व कप का वो फाइनल मैच आज भी इमरान खान के जहन में समाया हुआ होगा। जिसमें इमरान खान (Imran Khan) की कप्तानी में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रनों से रौंध दिया था और पाकिस्तान के लिए पहला विश्वकप खिताब जीता था। इमरान खान ने भले ही क्रिकेट में पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में विश्वकप दिलाया हो, लेकिन राजनीति के सियासी पिच पर इमरान ऐसा कुछ भी नहीं कर पाए। अब तो हालात ऐसे बन गए कि, पाकिस्तान के वजीर-ए-आला का पद भी उन्हें खुद ही नहीं छोड़ना पड़ जाए।

ये भी पढ़ें:-हार्दिक पांड्या को आउट करने के बाद क्रुणाल पांड्या का रिएक्शन वायरल, देखें वीडियो

तीन-तीन बीबीयों के शौहर रहे हैं इमरान

इमरान खान (Imran Khan) ने एक-दो नहीं बल्कि, तीन शादियां की हैं। उन्होंने साल 1995 में जेमिमा गोल्डस्मिथ से निकाह किया था जिनके साथ उनकी शादी साल 2004 तक चल पाई। इसके बाद इमरान का दिल रेहम खान पर आ गया। साल 2014 में उन्होंने रेहम खान से विवाह कर लिया। लेकिन साल 2018 में इमरान को एक और पत्नी मिली जिनका नाम बुशरा बीबी है। पाकिस्तान में चल रहे सियासी भूचाल के बीच ये भी खबर सामने आ रही है कि, इमरान की पत्नी बुशरा बीबी उनकी सत्ता को बचाने के लिए काले जादू का इस्तेमाल भी कर रही है। इमरान खान (Imran Khan) के घर बनीगाला में जादू-टोने के लिए कई टन मांस जलाया जा रहा है। नवाज शरीफ के भाई और पीएमएल एन नेता शाहबाज शरीफ ने तो इमरान की बीबी पर काला जादू करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि, जनता खाने के लिए मर रही है, बच्चे दूध के लिए तड़प रहे हैं लेकिन बनीगाला में जादू टोने के लिए चिकन को जलाया जा रहा है। खबरों की माने तो अक्सर उन पर जादू-टोना करने के आरोप लगते रहे हैं। खैर जो कुछ भी हो, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की सरकार इस वक्त बेहद ही डामाडोल स्थिति में है। जो कभी भी गिर सकती है। इमरान के सहयोगी ही उनका लगातार छोड़ने में लगे हैं। ऐसे में अब चाहे काला जादू हो या गोरा, ये तो समय ही बताएगा कि इमरान खान (Imran Khan) खुद को हिट विकेट होने से बचा भी पाते हैं या पैवेलियन की ओर रूख कर जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer