लखनऊ। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मेगा शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित भाजपा के शीर्ष नेताओं में शामिल थे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने खचाखच भरे स्टेडियम में आदित्यनाथ को शपथ दिलाई।
केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इससे पहले गुरुवार को लोकभवन में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को भारतीय जनता पार्टी विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया।
शपथ ग्रहण समारोह अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जिसमें 50,000 लोगों के बैठने की क्षमता थी।
Lucknow | BJP’s Yogi Adityanath takes oath as the Chief Minister of Uttar Pradesh for the second consecutive term. pic.twitter.com/ubAZ5nHTB4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 25, 2022
हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन ने 403 में से 273 सीटें जीती थीं। बीजेपी को जहां 255 सीटें मिलीं, वहीं उसकी सहयोगी निषाद पार्टी और अपना दल (एस) को 18 सीटें मिलीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की नई कैबिनेट में 52 मंत्री बनाए गए है।
Must Read: “जोस भाई मेरे साथ ओपनिंग करोगे” चहल ने जोस बटलर से कहा, देखें वीडियो
यहाँ उसी की एक अस्थायी सूची है।
कैबिनेट मंत्री: सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता, भूपेंद्र सिंह चौधरी अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार): नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्रा ‘दयालू’।
राज्य मंत्री: मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी सिंह, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान वाल्मीकि ‘, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी शर्मा, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी और विजय लक्ष्मी गौतम।