Bold हैं… Dashing भी… लेकिन फिर भी एक्टिंग को करती हैं ‘ना’…

Bollywood Star Kids :

Bollywood Star Kids : देश में हर कहीं इन दिनों वंशवाद को लेकर विवाद जारी है. राजनीति की बात करें या फिर बॉलीवुड की हर कहीं ये विवाद काफी सुर्खियां बटोर रहा है. अगर आज बॉलीवुड की बात करें तो आलिया भट्ट से लेकर अनन्य पांडे तक सभी बॉलीवुड के बड़े परिवार से रिश्ता रखती हैं. ऐसे एक्टरों की भी बॉलीवुड में कोई कमी नहीं है. हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी बॉलीवुड स्टार के बच्चे इसी दिशा में अपना करियर बनाते हैं. तो आइए जानते हैं कौन से ऐसे सितारे हैं जिन्होंने चकाचौंध भरी इस दुनिया में कदम नहीं रखा या फिर से दूर होना पसंद किया. इनमें से कुछ ऐसी भी हैं जो काफी आकर्षक दिखती हैं लेकिन इसके बाद भी उन्होंने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को ना कह दिया.

Bollywood Star Kids :
Image Source : Times Of India

Bollywood Star Kids : स्टार किड की बात कर रहे हैं तो सबसे पहला नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का आता है. नव्या शुरू से ही सिनेमा की चकाचौंध से दूर रही हैं. हालांकि सोशल मीडिया में नदिया काफी एक्टिव है और उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है. एजुकेशन की बात करें तो नव्या ने Fordham यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. वह आए दिन देश की महिलाओं के लिए किए गए काम को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. महिलाओं के उत्थान के लिए नव्या आरा हेल्थ नाम की एक हेल्थ केयर वेबसाइट भी चलाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Navya Naveli Nanda (@navyananda)

Bollywood Star Kids : इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप का. आलिया अपने आप में काफी बोल्ड हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट में काफी एक्टिव रहती हैं. आलिया काफी खूबसूरत है यही कारण है कि सोशल मीडिया में उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. प्रोफेशन की बात करें तो आलिया एक डिजिटल क्रिएटर हैं और अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर ब्लॉक शेयर करती हैं. खूबसूरत और बोल्ड होने के बाद भी कभी भी आलिया कश्यप ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने में रुचि नहीं दिखाई. वे अक्सर कहती हैं कि मैं अपने काम से खुश हूं और एक्टिंग में कोई इंटरेस्ट नहीं है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaliyah Kashyap (@aaliyahkashyap)

Must Read : मैं आदित्यनाथ योगी …. मैं अमरेंद्र बाहुबली… जैसा था ‘स्वैग’…

Bollywood Star Kids : अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेस हो चुकी जूही चावला कि बेटी जानवी मेहता अब बड़ी हो गई हैं. लोगों को इस बात की उम्मीद थी कि जूही चावला की ही तरह जानवी भी फिल्म में अपना कैरियर तलाशेंगी. देखने में अपनी मां की तरह ही खूबसूरत जानवी ने फिल्म में अपने कैरियर तुम तो जरूर तलाशा है लेकिन बतौर एक्टर नहीं बल्कि एक राइटर के रूप में. खुद जूही चावला ने कहा है कि जानवी को पढ़ने का काफी शौक है. उन्होंने इशारों इशारों में यह भी कह दिया था कि आने वाले समय में जानवी बॉलीवुड की फिल्मों के लिए कहानी लिखती नजर आ सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

Must Read : Katrina Kaif के ब्यूटी टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer