क्रिकेट के महाकुंभ में इन रिकॉर्डस को तोड़ना है लगभग ‘नामुमकिन’

IPL 2022

IPL Fever : IPL दुनिया के सबसे रोमांचक लीग के तौर पर देखा जाता है. यहां खिलाड़ियों ने कई बार ऐसे कारनामे करके दिखाएं हैं जो कि सोचना भी मुश्किल हो जाता है. हर IPL में खिलाड़ी अपना शत-प्रतिशत देते हैं जिसके कारण रिकॉर्ड तो टूटते ही हैं साथ में खेल भी रोमांचक होता जाता है. ऐसे तो कहा जाता है कि रिकॉर्ड्स टूटने के लिए बनते हैं लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं हैं जिन्हें तोड़ पाना शायद नामुमकिन है. अब जब IPL को महज कुछ दिन बचे हैं तो आइए जानने का प्रयास करते हैं कि आखिर वह कौन से ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ना लगभग असंभव है.

IPL Fever : अगर हम रिकॉर्डर की बात कर रहे हैं तो इसमें सबसे पहले नाम आता है वेस्टइंडीज मूल के खिलाड़ी क्रिस गेल का. क्रिस गेल के नाम पर आईपीएल का एक पारी में मारा गया स्कोर है. इस पारी में क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रन बनाए थे जिसे किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ पाना आसान नहीं है. इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड और भी बनाए थे जैसे एक पारी में सर्वाधिक 17 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के ही नाम है. ऐसे तो कहा जाता है कि क्रिकेट के खेल में कुछ भी नामुमकिन नहीं है लेकिन क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत बहुत बहुत ज्यादा ही मुश्किल है….

IPL Fever :
Image Source : Social Media

IPL Fever : गेंदबाजी की बात करें तो IPL में उनकी स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं होती. बल्लेबाज गेंदबाजों पर टूटकर पड़ते हैं जिस कारण उनकी इकोनॉमी भी कुछ खास अच्छी नहीं रहती. लेकिन फिर भी कई गेंदबाज इन विपरीत परिस्थितियों में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाते हैं. ऐसा ही कुछ प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अलजर्री जोसेफ ने भी किया था. उन्होंने अपने 3 ओवर 4 गेंदों में मात्र 12 रन देकर छह विकेट ले लिए थे. यह कारनामा उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कर दिखाया था. ऐसे में ये गेंदबाजी का अबतक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है और इस रिकॉर्ड का टूटना भी उतना आसान नहीं है.

IPL Fever :
Image Source : Social Media

IPL Fever : पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स इलेवन की कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. हालांकि इस बार वे IPL में लखनऊ जॉइंट की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. केएल राहुल के नाम 2018 में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आतिशी पारी खेलते हुए 14 गेंदों में 51 रन की पारी खेली थी. इस दौरान केएल राहुल ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के उड़ाए थे. यह अब तक की आईपीएल की फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी हालांकि T20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने जब अपने छह गेंदों में छह छक्के जड़े थे तब सबसे तेज फिफ्टी भी जड़ी थी जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

IPL Fever :
Image Source : Social Media

Must Read : कम खर्च में करें बजट शादी, ‘जीरो वेस्ट’ वेडिंग आइडिया पर टॉप 10 टिप्स

IPL Fever : अगर हम रिकॉर्ड्स की बात कर रहे हैं तो आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली को हम ज्यादा दूर नहीं रख सकते. विराट कोहली के नाम भी 2016 में कुछ ऐसा रिकॉर्ड बना था जो की टूट पाना आसान नहीं है. कप्तान विराट कोहली ने 2016 में 16 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 973 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली का औसत 81 का था. पूरे सीजन की बात करें तो विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में थे और उन्होंने चार शतक के साथ-साथ और शतक भी जमाए थे. यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम के साथ जुड़ा है और खुद उनके लिए भी यह तोड़ पाना आसान नहीं होगा.

Must Read : लखनऊ सुपर जायंट्स हुई दमदार, ये खिलाड़ी उड़ाएगा सभी टीमों के होश

IPL Fever :
Image Source : Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer