बुरा ना मानो होली है… PM Modi के भी हैं कई रंग, लेकिन सफेद पड़ता है भारी…

Holi Special Modi :

Holi Special Modi : जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब वे मुखर जवाब देने के लिए जाने जाते थे. 2014 के पहले तक गोधरा कांड से रिश्ता रखने वाले मोदी काफी आक्रमक बयान दिया करते थे. लेकिन प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद उनकी आक्रामकता में काफी कमी आई. प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद ही भाजपा ने सबका साथ और सबका विकास का नारा दिया. 56 इंच का सीना दिखाने वाले मोदी का एक रंग वो भी था जब नोट बंदी के बाद उन्होंने लोगों के सामने आंसू बहाए थे. इसी तरह अलग-अलग मंचों पर उनकी अलग-अलग रंग देखने को मिले.

Holi Special Modi :
Image Source : The Quint

Holi Special Modi : विदेश यात्राओं के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का अलग अवतार देखने को मिलता था. इसमें तो कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री को तस्वीरों का खासा शौक है. यही कारण है कि विदेश यात्रा की बात करें या फिर भारत में भी उनकी तस्वीरें हमेशा अच्छी हीं आती है. एक आम आदमी और चाय बेचने वाले के रूप में पहचान बनाकर भारत की राजनीति का सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले पीएम मोदी आज हर रंग में जचते हैं. यह मोदी जो ढाई करोड़ का सूट पहन कर सामने आएं या फिर देसी कुर्ते पजामे में उन पर हर रंग जचता है. पीएम मोदी बढ़ी हुई दाढ़ी में हो या फिर मिडियम दाढ़ी में वे हमेशा जचते हैं.

Holi Special Modi :
Image Source : ANI

Holi Special Modi : प्रधानमंत्री मोदी का हर रंग ममता बनर्जी की सफेद साड़ी के आगे फीका पड़ गया. ममता बनर्जी ने जिस तरह से पश्चिम बंगाल में भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी इससे मोदी जी के रंग में भंग तो पढ़ ही गया. लोकसभा चुनाव के परिणामों को देखते हुए भाजपा को या गलतफहमी हो गई थी कि बंगाल में उनका विधानसभा चुनाव में चांस बन सकता है. इसके लिए भाजपा ने अपना पूरा प्रयास लगाया और भगवा रंग को बंगाल में लहराने का हर संभव प्रयास किया. ममता बनर्जी की सफेद साड़ी, भगवा के साथ-साथ और दूसरे रंगों पर भारी रही. ऐसे भी कहा जाता है कि सफेद रंग का अपना ही महत्व है और सभी रंग मिलकर अंततः सफेद रंग का ही निर्माण करते हैं.

Holi Special Modi :
Image Source : ABP News

Must Read : विराट कोहली के बचपन के कोच शतक नहीं आने के कारण लेंगे उनकी क्लास

Holi Special Modi : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणामों को देखते हुए तो यही लगता है कि देश पर अभी भगवा रंग का खुमार छाया हुआ है. पीएम मोदी हो या फिर उनके प्रिय योगी आदित्यनाथ कभी भी रंगों से बैर नहीं करते. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि पीएम मोदी को हरे रंग से बैर है, अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो खुद मोदी जानते होंगे. लेकिन हम तो इतना कह सकते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी के कई रंग है और वे हर रंग में जचते हैं….

Must Read : Parineeti Chopra ने बॉडी-हगिंग गाउन में दिखाया ग्लैमरस अंदाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer