Hot Chick Katrina : कैटरीना कैफ बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह काफी सुंदर हैं और डैशिंग पर्सनैलिटी की धनी हैं. अभिनेत्री ने अपनी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से अपनी पहचान बनाई है. हालांकि में शुरूआती फिल्मों में उन्हें अपनी एक्टिंग के लिए काफी ट्रोल किया गया था. लेकिन समय के साथ कैटरीना ने उन आलोचनाओं को पीछे छोड़ दिया है. अजब प्रेम की गजब कहानी, बैंग बैंग, एक था टाइगर से लेकर वेलकम, नमस्ते लंदन तक, अभिनेत्री अपने प्रशंसकों का दिल जीत रही है.
Hot Chick Katrina : देश में कैट के प्रशंसक की कोई कमी नहीं है. वे सोशल मीडिया में भी इतनी ही लोकप्रिय है और लोगों को उनकी हर अदा पसंद आती है. कैटरीना ने बीचवियर में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा कीं हैं. इन फोटोज में वह पिंक बीचवियर पहने नजर आ रही हैं और उसके ऊपर ऑरेंज शर्ट भी उनपर जच रही है. उन्होंने अपने लुक को हेडस्कार्फ़, सनग्लासेस और कुछ ट्रेंडी नेकपीस से एक्सेसराइज़ किया. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “कुछ कैजुअल बीच अटायर @anaitashroffadajania।”.
Hot Chick Katrina : जैसे ही उन्होंने फोटोज शेयर की उनके फैंस दीवाने हो गए और कमेंट्स करना शूरु करने लगे. एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या ये तस्वीरें विक्की कौशल ने क्लिक की हैं. बता दें कि कैटरीना ने हाल में विक्की कौशल के साथ शादी कर सबको चौंका दिया था. इसके पीछा का सबसे बड़ा कारण सलमान खान थे. कहा जाता है कि कैट को इस इंडस्ट्री में लाने वाले सलमान ही थे. दोनों के अफेयर की चर्चा भी जोर सोर से मीडिया में चलती थीं. हालांकि इस शादी से सलमान के फैंस को जरूर झटका लगा है.
Must Read : इनके सिर सजा ‘ताज’ और इनकी छिन गई ‘कुर्सी’ सियासी भूचाल में आखिर सिद्धू ने चुकाई भारी कीमत
View this post on Instagram
Hot Chick Katrina : इससे पहले कैटरीना ने विक्की कौशल के साथ कुछ क्यूट सेल्फी शेयर की थी. कैट और विक्की की शादी समारोह को मीडिया से दूर रखा गया था. इस शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए. बता दें कि कैटरीना कैफ अगली फिल्म में सलमान खान की टाइगर 3 में दिखाई देंगी. इस फिल्म में इमरान हाशमी के होने के भी पुष्टि हो चुकी है. फिलहाल शूटिंग चल रही है और डेट के बारे में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
Must Read : Tamannaah Bhatia ने दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज