इनके सिर सजा ‘ताज’ और इनकी छिन गई ‘कुर्सी’ सियासी भूचाल में आखिर सिद्धू ने चुकाई भारी कीमत

Navjot Singh Sidhu.jpg

चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) की राजनीति में एक ही दिन दो बड़े घटना क्रम हुए। जहां कभी पंजाब (Punjab) की सियासत में अपना सिक्का चलाने वाले (Navjot Singh Sidhu) को अपनी ‘कुर्सी’ गंवानी पड़ी वहीं, सत्ता के लिए संघर्ष कर रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) के सिर पर राज्य का ‘ताज’ विराजित हो गया।

समय को भरोसो कोनि, कब पलटी मार जावे…

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ही क्या किसी ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा कि, सत्ता भी इतनी जल्दी पलटी मार जाएगी। आम आदमी पार्टी की ये जीत कांग्रेस पार्टी पर ही नहीं, बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर उससे भी ज्यादा भारी पड़ गई है। ‘झाडू’ ने तो नवजोत सिंह सिद्धू  (Navjot Singh Sidhu) के पंजाब (Punjab) की राजनीति में पूरी तरह से कायम होने से पहले ही सफाया कर डाला। अब तक पंजाब (Punjab) कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कहलाने वाले और अपने दम पर किसी भी तरह का सियासी भूचाल लाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू  (Navjot Singh Sidhu) एक दम से पद विहीन हो गए हैं और तो और पंजाब (Punjab) की सत्ता पर काबिज होने के लिए बढ़ रहे कदम अब पांच सालों के लिए तो रूक ही गए। पंजाब (Punjab) में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस के आलाकमानों ने पार्टी में बदलाव की प्रक्रिया शुरू करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से पंजाब (Punjab) प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष पद का इस्तीफा ले लिया। ऐसे में न चाहते हुए भी अब तो इस्तीफा देना ही पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:-गोवा में प्रमोद सावंत और मणिपुर में एन बीरेन सिंह ही होंगे मुख्यमंत्री

सोनिया मेम को सौंपा सिर्फ पांच शब्दों का इस्तीफा

देश के पांच राज्यों में कांग्रेस पार्टी को मिली हार के बाद सोनिया गांधी ने मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) समेत सभी चुनावी राज्यों वाले प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा की मांग की थी जिसके बाद आज बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू  (Navjot Singh Sidhu) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सोनिया मेम को अपना इस्तीफा सिर्फ पांच शब्दों में लिखकर सौंपा। जिसके बाद पंजाब (Punjab) प्रदेशाध्यक्ष (Navjot Singh Sidhu ने ट्वीट कर कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी के हाईकमान की जैसी इच्छा थी वैसा ही मैंने किया है।’ खैर अब रास्ता भी क्या था। ये तो होना ही था। ये मार अकेले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ही नहीं बल्कि पंजाब (Punjab) के आलावा विधानसभा चुनाव में परास्त होने वाले चारों राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष के साथ हो रहा है।

ये भी पढ़ें:-मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की बस पर हुआ हमला

बसंती रंग में ‘भगवंत’ बन गए मुख्यमंत्री…

वहीं दूसरी ओर, पंजाब (Punjab) की राजनीति में आज नया अध्याय दर्ज हो गया है। काॅमेडी से करियर की शुरूआत करने वाले छोटे से कलाकार भगवंत मान (Bhagwant Mann) आज एक सत्ता के रखवाले बन गए हैं और अब अपनी हुकूमत को नए सिरे से अंजाम देने जा रहे हैं। पंजाब (Punjab) की अवाम को साथ लेकर चलने के अलावा पाकिस्तानी चुनौती को भी ‘मान’ को देखना होगा क्योंकि सरहद के करीब जो शासन करना है। भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अपनी झाडू की ताकत तो दिखा दी है, लेकिन असली जंग तो अभी बाकी है। खुद को शहीद भगत सिंह के अनुयायी मानने वाले मान का शपथ ग्रहण समारोह भी उन्हीं के पैतृक गांव में संपन्न हुआ। भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब (Punjab) के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब की कमान संभाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer