मुंबई | Election Shoot : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन आज अपने काम के दम पर पहचान बना चुकी हैं. वे जल्द ही वे खिलाड़ी (अक्षय) कुमार के साथ बच्चन पांडे में दिखाई देंगी. बता दें कि इसके पहले भी उनके काम को कई फिल्मों में सराहा गया है. कृति ने कई ब्लॉक बस्टर फिल्म दिए हैं. आज के चुनावी माहौल में उन्होंने सोशल मीडिया में जब भगवा रंग के कपड़े पहनकर तस्वीर शेयर की तो अलग ही माहौल बन गया. कृति ने ऑरेंज कलर की डिजाइनर ड्रेस में अपना लेटेस्ट एल्बम शूट कराया था जिसकी तस्वीरें आज उन्होंने सोशल मीडिया में साझा की है.
Election Shoot : कृति का ये अंदाज उनके प्रशंसकों को खासा भाया और उस पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने उन्हें ऑरेंज कैंडी कहा तो कुछ लोगों ने उन्हें विधानसभा चुनाव के परिणामों के साथ जोड़ लिया. लोगों का कहना था कि आज उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के कारण कृति सेनन ने भगवा कपड़े धारण किए हैं. इसके बाद कई लोगों ने उनके पोस्ट पर ‘जय श्री राम’ लिखना शुरु कर दिया.
Election Shoot : इसके पहले कृति सेनन की मिमी को काफी लोकप्रियता और प्यार मिला था. बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्होंने कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. खूबसूरती के साथ-साथ उनकी अदाकारी भी लोगों का दिल जीत लेती है. उनके साथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली दूसरी एक्ट्रेसेज की तुलना में है आज काफी अच्छे मुकाम पर पहुंच गई हैं. ऐसे में हम लोगों से अक्षय कुमार के साथ उनकी जोड़ी का बेसब्री से इंतजार है. बच्चन पांडे कई मायने में अक्षय और कृति दोनों के लिए ही खास फिल्म होने वाली है.
View this post on Instagram
Must Read : AAP की Commedy कर गई काम और CM बन गए मान…
Election Shoot : बता दें कि अभिनेत्री कृति सेनन की इस तस्वीर का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. विस चुनावों के परिणामों को कुछ लोगों ने जबरदस्ती से जोड़ा गया है. कृति ने ना कभी किसी राजनीतिक मुद्दे में अपने खुलकर विचार रखें और ना ही उनका किसी भी विधानसभा चुनाव के परिणामों का कोई लेना देना है. यह तो सोशल मीडिया में विधानसभा चुनाव का परिणाम का असर है कि लोग बॉलीवुड से भी इसका कनेक्शन जोड़ रहे हैं.
Must Read : पहले सीएम पद, फिर पार्टी, और अब जनता ने छीना कैप्टन साहब का ताज…