नई दिल्ली। AAP Punjab Results : प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता संभालने के बाद से हमेशा से राहुल गांधी की छवि एक मजाक के तौर पर दिखाने की कोशिश की गई. पंजाब विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेसी जमीनी नेताओं से लेकर आलाकमानो ने भी जमकर मजाक किया. शायद यहीं कारण है कि पंजाब की जनता ने भी कांग्रेस के साथ कुछ ऐसा ही मजाक किया है और सत्तारूढी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया है. कांग्रेस को पंजाब विधानसभा चुनाव में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. कैबिनेट मंत्रियों को तो छोड़िए सुबह के मुख्यमंत्री जिन्होंने दो-दो सीटों से चुनाव लड़ा था दोनों सीटों से चुनाव हार गए.
अब भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनने से कोई नहीं रोक सकता ❤️🇮🇳
– श्री @ArvindKejriwal #AAPSweepsPunjab pic.twitter.com/dqKwbNBN5J
— AAP (@AamAadmiParty) March 10, 2022
AAP Punjab Results : विधानसभा चुनाव के पहले से ही पंजाब कांग्रेस में काफी उठापटक का दौर जारी था. इन सभी के पीछे भारतीय जनता पार्टी से आए नवजोत सिंह सिद्धू . का हाथ कहा जा सकता है. सिद्धू ने पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत कर ने पार्टी से बेदखल करवाया. सिद्धू ने सोचा होगा कि कांग्रेस हथियार डालकर मुख्यमंत्री पद का चेहरा बना देगी. उनका पार्टी के साथ किया हुआ मजाक महंगा पड़ गया और पार्टी ने आलाकमान ने भी मजाक कर सीएम चन्नी को सीएम बना दिया.
Congratulations to @AamAadmiParty and My friend #BhagwantMann on Becoming our New Chief minister .. great to hear that he will be taking oath as the new CM in Bhagat Singh’s village Khatkarkalan, 🙏 what a picture…this is a proud moment for Mata ji 🙏🙏 pic.twitter.com/k46DNr6Pjz
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 10, 2022
AAP Punjab Results : दूसरी ओर चन्नी को सीएम बनाना एक मजाक की ही तरह था. क्यों कि उन्हें 6 महीने के लिए सीएम बनाया गया और फिर एक बार सिद्धू के साथ उनकी टकरार की खबरें सामने आने लगीं. इस बार ये मौका चुनाव के ठीक पहले का था और सिद्दू को उम्मीद थी कि पार्टी को दबाव में लाकर विधानसभा चुनाव के पहले सीएम का चेहरा बना देगा. लेकिन कांग्रेस जानती थी कि यदि को सिद्धू को सबकुछ मिल गया तो वो कभी भी खुलकर बगावत कर सकते हैं. ऐसे में जैसा की कांग्रेस करती आई है वहीं किया. एक ऐसा सीएम बनाया जिसकी डोर दिल्ली में थी.
LIVE – Special Congress Party Briefing by Shri @rssurjewala https://t.co/YRLZTcXjPF
— AICC Communications (@AICCMedia) March 10, 2022
AAP Punjab Results : यह तो था कांग्रेस के मजाक पर, अब बात करते हैं आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट भगवंत मान की. मान अब पंजाब के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. आपने उन्हें पहले टीवी पर एक कॉमेडी कलाकार के रूप में जरूर देखा होगा. उन्होंने अपनी शख्सियत में भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. जब इस कलाकार को राजनीति के मंच पर मौका मिला तो भी सबके मजाक के ऊपर इस कॉमेडियन का जादू चल गया. शायद ही खुद अरविंद केजरीवाल ने यह सोचा होगा कि पंजाब में उन्हें इस तरह के परिणाम मिलने वाले हैं. परिणामों की घोषणा के बाद अरविंद केजरीवाल के बयान में यह साफ दिखाई दे रहा था कि वह इन नतीजों को लेकर कितने उत्साहित हैं.
Must Read : पहले सीएम पद, फिर पार्टी, और अब जनता ने छीना कैप्टन साहब का ताज…
ਬਦਲਾਅ ਅਤੇ ਇਮਾਨਦਾਰ ਰਾਜਨੀਤੀ ਦੇ ਹੱਕ ਵਿੱਚ ਫ਼ਤਵਾ ਦੇਣ ਲਈ ਪੰਜਾਬ ਹਿਤੈਸ਼ੀ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਦਿਲ ਦੀਆਂ ਗਹਿਰਾਈਆਂ ਤੋਂ ਧੰਨਵਾਦ https://t.co/VffLLUGLDz
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 10, 2022
AAP Punjab Results : अगर आप भगवंत मान के चुनावी प्रचार के दौरान दिए गए बयानों को गौर से देखें तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने कॉमेडी कभी नहीं छोड़ी. प्रचार के दौरान भी वे लगातार दूसरे नेताओं पर तंज कसने से बाज नहीं आए. रोड शो की बात करें या फिर जनसभा सभी स्थानों में मान अपने चुटकी भरने वाले अंदाज में लोगों को संबोधित करते दिखे. काफी कम समय में टीवी का मशहूर कॉमेडियन लोगों के दिलों में चुनावी राजनीति गलियारों के संकरे रास्ते में प्रवेश कर गया. उम्मीद है कि कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव में इस तरह के मजाक से बचने की कोशिश करेगी.
Must Read : चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे फर्स्ट क्लास क्रिकेट, भारतीय टीम से हुए बाहर