Petrol Diesel Price : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में कई दिनों से बढ़ोतरी नहीं की थी. रूस और यूक्रेन के चलते वॉर के कारण जहां एक और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत रिकॉर्ड बना रही है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता को इस बात का आभास भी नहीं हुआ. अब चुनाव खत्म हो गए हैं और कल 10 मार्च को जब परिणामों की घोषणा हो जाएगी तो फिर ये बात जोर शोर से उठाई जा रही है कि जनता का क्या होगा. ऐसे में शोले फिल्म का गब्बर सिंह वाला डॉयलॉग याद आता है कि अब तेरा क्या होगा कालिया… बता दें कि अभी क्रूड आयल $110 प्रति बैरल के पार जा चुका है. जब आखिरी बार पेट्रोल डीजल के दाम देश में बढ़ाए गए थे तब क्रूड ऑयल की कीमत $70 के आसपास थी.
फटाफट Petrol टैंक फुल करवा लीजिए।
मोदी सरकार का ‘चुनावी’ offer ख़त्म होने जा रहा है। pic.twitter.com/Y8oiFvCJTU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 5, 2022
Petrol Diesel Price : देश भर सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक इस बात की चर्चा है कि पेट्रोल डीजल की कीमत में तेजी से उछाल आने वाला है. कई बड़े मीडिया संस्थानों का दावा है कि आने वाले 7 अप्रैल तक पेट्रोल की कीमत मैं 25 से ₹30 तक की बढ़ोतरी हो सकती है. अब यह तो सबको ही पता है कि जैसे-जैसे पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होती है लगभग सभी चीजों के दाम बढ़ते हैं चाहे वह खाद्य सामग्री हो या फिर आने जाने के लिए लगने वाला यात्रा भाड़ा. शायद यही कारण है की लोग पेट्रोल पंप पर बताने लगाकर अपनी गाड़ियों की टंकी फुल कराते नजर आ रहे हैं.
The latest data from the Central Energy Fund shows that, at current oil price and exchange rate levels, the price of 95 octane petrol looks set for a hike of R2.32/litre in April. Diesel could be hiked by more than R3. | @Fin24 https://t.co/H8hzjLDLD0
— News24 (@News24) March 9, 2022
Petrol Diesel Price : बता दें कि मोदी सरकार बनने के बाद यह भी एक तरह का रिकॉर्ड है कि पिछले 4 महीनों में एक बार भी पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई. इसके पीछे का कारण आर्थिक नहीं बल्कि राजनीतिक रहा. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार यह नहीं चाहती थी कि लोग पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से परेशान हों. अगर ऐसा होता तो देश भर में एक जन आक्रोश का संचार होता जिससे चुनावी राज्यों को भी काफी फर्क पड़ता. लेकिन अब जब चुनाव खत्म हो गई हो तो यह बात सबको समझ आ रही है क्या आने वाले दिनों में महंगाई कहां पहुंचेगी.
#PetrolDieselPrice No matter how much the price of petrol and diesel increases, just the ancient culture of India should not be lost. pic.twitter.com/AgXdcBBn0a
— Nandini Das (@DasNandini97) March 5, 2022
Petrol Diesel Price : आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कच्चे तेल की बढ़ी हुई कीमतों के कारण तेल कंपनियों को ₹8 से लेकर ₹10 तक प्रति लीटर का नुकसान उठाना पड़ रहा है. यहां इस बात को भी समझना जरूरी है कि भले ही आपको या कारण बताया जाए कि पेट्रोल डीजल के दाम रूस और यूक्रेन के संकट के कारण बढ़ रहे हैं लेकिन सच्चाई ऐसी होगी नहीं. अभी जो पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ेंगे उसके पीछे का कारण पिछले 4 महीनों से लगातार घाटा झेलने वाली पायल मार्केटिंग कंपनियां होंगी. तेल कंपनी अपने नुकसान को खत्म करने के लिए और रिकवरी के कारण दामों में इजाफा करेगी.
Must Read : जानिये कौन हैं Deepak Chahar की मंगेतर जया भारद्वाज
New Delhi: Petrol and diesel prices in India are most likely to be increased soon as the ongoing Russia-Ukraine war has led to a surge in crude oil prices globally. The price of Brent crude oil per barrel has crossed $130-mark. It is likely that the price may further increase as pic.twitter.com/GcFdd6qLih
— Deccan News (@Deccan_Cable) March 9, 2022
Petrol Diesel Price : स्वाभाविक सी बात है कि जब पेट्रोल डीजल के दामों में 4 महीने तक कोई बदलाव नहीं हुआ तो जनता खुश रही. अब जब लगभग यह तय माना जा रहा है कि दामों में तेजी से बढ़ोतरी होने वाली है तो उस पर राजनीति का होगा भी लाजमी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने वाले अखिलेश यादव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस पर केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. ऐसे में आने वाले समय में पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दाम एक बड़ा मुद्दा बनने वाला है.
Must Read : इन अरबपती पति की पत्नियों से मिलें, सबमें है एक समानता…