नई दिल्ली। Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को अब एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है. इस युद्ध में यूक्रेन को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है और रूस लगातार यूक्रेन के अंदर घुसता जा रहा है. ऐसे में सभी देशों के लोग अपने नागरिकों को वहां से निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं. दुनिया में शायद ही कोई ऐसा आदमी होगा जो यूक्रेन जाना चाहेगा. इन स्थितियों के बीच एक ऐसा सरफिरा भी है जो अपनी पत्नी को यह कहकर घर से निकला था कि वह वॉक के लिए जा रहा हूं और फिर फ्लाइट पकड़कर यूक्रेन पहुंच गया.
‘I told my wife I was going birdwatching – but I’m actually fighting in Ukraine’https://t.co/kBAxih7BhB
— The Scottish Sun (@ScottishSun) March 4, 2022
Russia-Ukraine War : यूक्रेन में चल रहे संकट के कारण दुनिया भर में रूस की सेना और राष्ट्रपति पुतिन के लिए आक्रोश है. ऐसे में ब्रिटेन का रहने वाला है नागरिक अचानक यूक्रेन की सेना की मदद करने के लिए घर से चोरी छिपे निकल गया. उसकी पत्नी ने जब से यह पूछा कि वह कहां जा रहा है तो उसने जवाब दिया कि ऐसे ही थोड़ा वॉक कर कर घर वापस आ जाएगा. लेकिन वो व्यक्ति वापस नहीं आया बल्कि सीधा फ्लाइट पकड़कर यूक्रेन पहुंच गया. बताया गया है कि पहले वह फ्लाइट पकड़कर पोलैंड आया और उसके बाद बॉर्डर पार कर यूक्रेन में प्रवेश कर गया.
City of Gostomel was retaken by Ukrainian forces. The Russian Army left the dead to rot for days, not even having the respect to recover the bodies and the wounded. Young soldiers die because of a dictator.#Ukraine #Russia in pic.twitter.com/dID7bhbmR1
— Ukraine War Russia (@UkraineWarRuss1) March 4, 2022
Must Read : जाह्नवी कपूर ने अपने कातिलाना अंदाज से बरपाया कहर, कैप्शन की भी हो रही चर्चा
Russia-Ukraine War : उसने बताया कि वह पूर्व सैनिक है और यूक्रेन के हालातों को देखते हुए यहां मदद के लिए आया है. उसके दो बच्चे हैं और उसने अपना नाम बताने से भी साफ इंकार कर दिया. उस व्यक्ति का कहना है कि जब उसकी पत्नी को पता चलेगा कि वह यूक्रेन में हो रहे संघर्ष के लिए आया है तो वह डर जाएगी. इसलिए मैं बाद में खुद उसे फोन करके सब कुछ समझाएगा और सारी सच्चाई बता देगा. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार यह आदमी ब्रिटिश सेना में काम करता था. उसका कहना है कि इस मुश्किल घड़ी में सबको युक्रेन की मदद के लिए आगे आना चाहिए.
Must Read : Virat Kohli का कार कलेक्शन