VK 100 : टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. यह पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर 100वां टेस्ट मैच है. इससे पहले कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली को टीम इंडिया की कैप दी. इस दौरान कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं. कोहली ने कैप लेने के बाद अनुष्का को गले लगाया और किस किया.
इसे भी पढ़ें- सलमान खान बने शत्रुघ्न सिन्हा के दामाद, देंखे शादी की तस्वीरें..
कोच राहुल द्रविड़ ने मोहाली में टेस्ट मैच शुरू होने से पहले विराट को कैप दी. इस दौरान कोहली (Virat Kohli) के पास अनुष्का भी खड़ी थीं. कोहली ने कैप लेने के बाद कोच और सभी खिलाड़ियों को शुक्रिया कहा. इसके बाद उन्होंने अनुष्का को गले लगाया और किस किया. इसका वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीट किया है. वीडियो पर फैंस कई तरह का रिएक्शन दे रहे हैं.
What a moment to commemorate his 100th Test appearance in whites 🙌🏻
Words of appreciation from the Head Coach Rahul Dravid and words of gratitude from @imVkohli👏🏻#VK100 | #INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/zfX0ZIirdz
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
विराट कोहली (Virat Kohli) को कैप देते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा “आप इसके योग्य हैं, आपने इसे कमाया है और उम्मीद है कि यह बस शुरुआत है आगे काफी कुछ आने वाला है।। जैसा कि हम ड्रेसिंग रूम में कहते हैं, इसे दोगुना करें।”
वहीं कोहली (Virat Kohli) ने इस कैप को रिसीव करते हुए कहा “यह मेरे लिए खास पल है। मेरी पत्नी यहां है और मेरा भाई भी है। सभी को बहुत गर्व है। यह वास्तव में एक टीम गेम है और यह आपके बिना संभव नहीं हो सकता था। बीसीसीआई को भी धन्यवाद। मौजूदा समय में हम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलने के साथ आईपीएल के कई मैच खेलते हैं, अगली पीढ़ी को अगर कुछ ले सकती है तो यह कि मैंने टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेले हैं।”
विराट (Virat Kohli) के पास अनुष्का को देखकर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. जबकि कोहली के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. विराट (Virat Kohli) ने टेस्ट करियर में अब तक 7 दोहरे शतक जड़े हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें- हार नहीं होती थी बर्दाश्त, खेल में हारे तो मिट्टी का तेल मंगवाकर…