पुतिन को सबक सिखाने के लिए Topless प्रदर्शन, लिखा ये संदेश…

Topless Protest :

Topless Protest : रूस को यूक्रेन पर हमला किए हुए अब एक सप्ताह से भी ज्यादा का समय हो गया है. इस दौरान दोनों देशों को अबतक काफी नुकसान हो चुका है. हालांकि रूस एक शक्तिशाली देश है और यहीं कारण है कि ज्यादा नुकसान भी यूक्रेन को हो रहा है. ऐसे में दुनियाभर की कई विदेशी कंपनियां रूस को सबक सिखाने के लिए अपने सेवाएं रूप से वापस ले रही हैं. ऐसा करने वाली कंपनियों में गूगल के साथ ही एपल जैसी कंपनियों के नाम भी शामिल है. इसके अलावा भी लोग तरह-तरह से इस युद्ध का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में फीमेन नाम की एक फेमिनिस्ट द्वारा इस युद्ध का किया जा रहा विरोध अपने आप में अलग है.

Topless Protest :
Image Source : Gitty

Topless Protest : इस ग्रूप से जुड़ी हुई महिलाओं ने स्पेन के मैड्रिड में रूस के दूतावास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया है. इन महिलाओं ने टॉपलेस होकर अपनी खुली छाती में युद्ध रोकने के लिए संदेश दिए. महिलाओं ने यूक्रेन के लिए शांति और पुतिन का युद्ध बंद करो जैसे वाक्य अपनी छाती में लिखवाए. इसके साथ उन्होंने हाथों में फूल ले रखे थे जो शांति का संदेश देते हैं. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने के हर संभव प्रयास किए. लेकिन महिलाएं वहीं से हटने को तैयार नहीं थी.

Topless Protest :
Image Source : Gitty

Topless Protest : स्पेन की सड़कों पर प्रदर्शन करती ये महिलाएं फेमिनिस्ट ग्रुप की सदस्य हैं. इस ग्रूप की स्थापना 2018 में यूक्रेन में ही की गई थी. हालांकि ये बाद में इतना प्रसिद्ध हुआ कि इस ग्रुप के सदस्य दुनिया भर में फैल गए. ताजा मामला स्पेन का है जहां इस हमले का महिलाओं ने इस तरह से विरोध किया. महिलाओं ने यूक्रेन पर हो रहे रूसे हमले की निंदा करते हुए बॉडी पेंट किया. महिलाओं ने लिखा पुतिन युद्ध रोको… ये नहीं होना चाहिए… यूक्रेन में गलत हो रहा है.

Must Read : बढ़ने वाले है पेट्रोल और डीजल के दाम, कारण जानकर हैरान रह जाएगें

 

Topless Protest : इस ग्रुप से जुड़ी महिलाओं का मानना है कि इस दुनिया में भगवान की तरह महिलाओं की भी जगह होनी चाहिए . इस ग्रुप का विरोध करने का यही तरीका है और जब ये संगठन की महिलाएं किसी बात से खासा नाराज हो जाती है तो अपनी खुली छाती में पेंटिंग कर विरोध करती हैं. महिलाओं का मानना है कि अपनी बातें दुनिया भर में पहुंचाने का इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता. बता दें कि दुनिया भर में रूस की किरकिरी हो रही है. यूक्रेन में किए गए हमले का लोग अलग-अलग तरह से विरोध कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाहर भी रूस के दूतावास के पास कई लोगों ने अपने रूसी पासपोर्ट जला दिए.

Must Read : किसिंग सीन करने पर बाहुबली फेम प्रभास को छूटता है पसीना, शर्टलेस होने पर शर्माते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer