एंटरटेनमेंट डेस्क। Bahubali 3: बॉक्स ऑफिस पर सबसे हिट फिल्म बाहुबली (Bahubali) वापसी करने जा रही है। बाहुबली के फैंस के लिए अच्छी खबर है। फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बाहुबली’ (Bahubali) और ‘बाहुबली 2’ (Bahubali 2) को साउथ की सबसे आइकॉनिक और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गिना जाता है। बाहुबली-2 ने तो बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तांडव मचाया कि उसकी कमाई का रिकॉर्ड आज तक शायद ही कोई फिल्म तोड़ पाई है।
Must Read: यदि आपको होली के रंगों से है स्किन एलर्जी तो इस्तेमाल करें ये टिप्स
प्रभास अपनी अपकमिंग फ़िल्म राधे श्याम के रिलीज़ में लगे हुए है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान के उन्होंने ‘बाहुबली 3’ (Bahubali 3) को लेकर हिंट दिया है। हालांकि प्रभास में इस बारे में अभी खुलकर बात नहीं की है। परन्तु बातो ही बातो में हिंट दिया है कि वे एक बार फिर एस.एस. राजामौली के साथ काम करने जा रहे हैं।
#Baahubali3 is on the cards.#Prabhas
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) March 3, 2022
प्रभास ने कहा कि राजामौली बाहुबली (Bahubali) की फ्रेंचाइजी बंद करने की तैयारी में नहीं हैं। ऐसे में इस फिल्म का अगला पार्ट जल्द आ सकता है। ऐसे में फैंस फिर से प्रभास को बाहुबली (Bahubali) में देखने के लिए उत्सुक हो रहे हैं।
मशहूर फिल्म एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट करके फैंस को प्रसन्न कर दिया है। हालांकि अभी बाहुबली (Bahubali) के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि प्रभास इस समय अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं।
Must Read: टाइगर खान ने लीक की टाइगर 3 की रिलीज डेट, फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज
जहां तक राजामौली और प्रभास के बाहुबली-3 (Bahubali 3) को लेकर हाथ मिलाने की बात है तो अभी इस बात को ऑफिशियल होने में अभी समय लगेगा। देखना होगा कि फिल्म की कहानी को आगे किस तरह बढ़ाया जाएगा और अगर फिल्म बनती भी है तो।