बॉलीवुड डेस्क। अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स स्टार महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) फिल्म बेधड़क (Bedhadak) के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, जिसे शशांक खेतान (Shashank Khaitan) द्वारा निर्देशित किया जाएगा और इसे करण जौहर (Karan Johar) द्वारा निर्मित किया जाएगा। करण जौहर की इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस सुपर एक्साइटेड और हैप्पी हैं। करण जौहर की फैमिली में अब शनाया कपूर (Shanaya Kapoor), लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani) और गुरफतेह सिंह पीरजादा (Gurfateh Pirzada) का नाम जुड़ गया है। अब ये तीनों क्या कमाल दिखाते हैं, ये देखने वाली बात होगी।
इससे पहले करण जौहर (Karan Johar) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) , सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra), वरुण धवन (Varun Dhawan), तारा सुतारिया (Tara Sutaria), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) तक कई स्टार किड्स को मौका दे चुके हैं।
View this post on Instagram
गुरफतेह पीरजादा (Gurfateh Pirzada)
गुरफतेह पीरजादा (Gurfateh Pirzada), साउथ इंडियन एक्टर मेहरीन पीरजादा (Mehreen Pirzada) के भाई हैं। गुरफतेह इससे पहले नेटफ्लिक्स की फिल्म गिल्टी में नजर आ चुके हैं। कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म में गुरफतेह ने विजय प्रताप सिंह का किरदार निभाया था।
लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani)
लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani) ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में एमटीवी के शो ‘वॉरियर हाई’ से शुरुआत की थी। इसके अलावा वो टीवी शो ‘अधूरी कहानी हमारी’, ‘परदेस में है मेरा दिल’ और ‘पोरस’ में नजर आ चुके हैं।
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)
शनाया, संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं। शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में सहायक निर्देशक की भूमिका निभाते हुए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके साथ ही शनाया ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में कैमियो किया था और साथ ही शनाया ने 2019 में ले बाल इन पेरिस में भी काम किया है।
Must Read: राजस्थान रॉयल्स से युजवेंद्र चहल की जर्सी का नंबर लीक, देखिये वीडियो