रूस के टैंक को रोकने के लिए जब सामने आया यूक्रेन का नागरिक तो क्या हुआ, देखें वीडियो

Russia Ukraine

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) का युद्ध आज 7वें दिन में प्रवेश कर गया। इस लड़ाई में यूक्रेन के कई नागरिक मारे जा चुके है। इस लड़ाई में यूक्रेन (Ukraine) के सैनिको की ही नहीं वहां के नागरिको की परीक्षा है। यूक्रेन (Ukraine) के सैनिको के साथ वहां के नागरिक रूसी सेना से साहस के साथ लड़ रहे है। तथा यूक्रेन (Ukraine) के नागरिको के साहस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे एक यूक्रेनी नागरिक रूसी काफिले को रोकने के लिए टैंक पर चढ़ गया। Visegrád (पोलैंड, हंगरी, चेकिया, स्लोवाकिया के बीच एक सांस्कृतिक और राजनीतिक गठबंधन) के अनुसार, वीडियो उत्तरी यूक्रेन (Ukraine) में चेर्निहाइव क्षेत्र के बखमाच शहर में शूट किया गया था।

 

एक न्यूज़ चैनल Visegrád ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, “यूक्रेनी नागरिक चेर्निहाइव क्षेत्र के बखमाच शहर से गुजरने की कोशिश कर रहे दुश्मन के टैंकों के ऊपर चढ़कर रूसी आक्रमण को रोकने की कोशिश कर रहा हैं। यूक्रेनी लोगों का यह बहादुरी परिचय अद्वितीय है।”

Must Read: ‘काचा बादाम’ फेम भुवन बाड्याकर की बदली ज़िंदगी टीएमसी, भाजपा ने करवाया प्रचार

वीडियो में एक यूक्रेनी नागरिक रूसी टैंको को आगे बढ़ने से रोकने के लिए काफिले के सामने आकर खड़ा हो जाता है।

इसी के बीच संयुक्त राष्ट्र का दावा है कि रूसी हमले के बाद से 8 लाख 36 हजार से ज्यादा यूक्रेनी नागरिको ने अपने पडोसी देशो में शरण ली है। यूक्रेन (Ukraine) के पूर्वी शहर खारकीव में रूसी गोलाबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer