टी20 रैंकिंग में श्रेयस अय्यर का धमाल, करियर की बेस्ट पोजीशन पर पहुंचे

T20 Ranking : टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया था और अब टेस्ट में भी सूपड़ा साफ करने के लिए कमर कस ली है. टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज काफी यादगार रही. इस सीरीज में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद ही ऐतिहासिक रहा, जिसका इनाम अब इस खिलाड़ी को आईसीसी ने दिया है. आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी की है, जिसमें रोहित के धुरंधर को काफी फायदा मिला है.

टी20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने एक तरफा जीत दर्ज की थी. इस जीत के हीरो थे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer). अय्यर के लिए ये सीरीज काफी खास रही. अय्यर को तीनों मुकाबलों में बल्लेबाजी का मौका मिला. इन तीनों मैच में श्रेयस के बल्ले से लगातार अर्धशतक निकले. श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज इस सीरीज में अय्यर (Shreyas Iyer) को आउट करने में नाकामयाब रहे. इसी का फायदा श्रेयस (Shreyas Iyer) को अब आईसीसी टी20 रैंकिंग में मिला है. आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में अय्यर ने 27 पायदान की छलांग लगाई है. वे पहली बार आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टॉप 20 में पहुंच गए हैं. वे इस समय 18वें स्थान पर हैं. सीरीज से पहले वे 45वें नंबर पर थे.

इसे भी पढ़ें- ‘काचा बादाम’ फेम भुवन बाड्याकर की बदली ज़िंदगी टीएमसी, भाजपा ने करवाया प्रचार


खूब चला अय्यर का बल्ला

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और खूब रन बनाए. अय्यर (Shreyas Iyer) ने तीन मैचों की सीरीज में 174.36 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए. अय्यर (Shreyas Iyer) इस सीरीज के दौरान एक बार भी आउट नहीं हुए और भारत की ओर से तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे किया.

खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

श्रेयस (Shreyas Iyer) ने इस सीरीज में अर्धशतकों की हैट्रिक लगाई. उन्होंने पहले टी20 मैच में नाबाद 57 की पारी खेली, दूसरे मैच में नाबाद 74 बनाए और तीसरे मैच में नाबाद 73 रन जोड़े. वह टी20 में अर्धशतकों की हैट्रिक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने. श्रेयस से पहले विराट कोहली ने तीन बार ये काम किया है जबकि केएल राहुल ने दो बार और रोहित शर्मा ने एक बार अर्धशतकों की हैट्रिक लगाई है. इस दमदार प्रदर्शन के लिए श्रेयस को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

इसे भी पढ़ें-  4 साल बाद शाहरुख खान की वापसी, ‘Pathaan’ के अवतार में आएंगे नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer