‘काचा बादाम’ फेम भुवन बाड्याकर की बदली ज़िंदगी टीएमसी, भाजपा ने करवाया प्रचार

Bhuban Badyakar

एंटरटेनमेंट डेस्क। Kacha Badam: इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर चुके गाने ‘काचा बादाम’ (Kacha Badam) फेम भुवन बड्याकर ने एक सेकंड हैंड कार खरीदी थी। परन्तु उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दरअसल भुवन कार चलाना सीख रहे थे। और सीखते समय उनकी कार दीवार से जा टकराई, जिससे उनके सीने में मामूली सी चोट आई है। बड्याकर ने कहा, ‘मैं ठीक हूं। सीने पर हल्की चोट लगी है।

बाड्याकर की जिंदगी ने एकदम से करवट ले ली है। ‘काचा बादाम’ (Kacha Badam) के कारण बाड्याकर न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गए हैं। प्रसिद्धि पाने से पहले वे सामान्य जीवन जीते थे। वे रोज़ गांव -गांव जाकर सामान के बदले मूंगफली बेचा करते थे। वे मूंगफली के बदले टूटे मोबाइल, चेन, चूड़ियां और कई ऐसा ही बहुत सारा सामान लिया करते थे। और बेचते समय लोगो को लुभाने के लिए ‘काचा बादाम’ गाना गाया करते थे।

Bhuban Badyakar
Image Source : Aaj Tak

 

भुवन प्रसिद्ध होने से पहले अपने तीन बच्चो के साथ गांव में झोपड़ी में रहते थे। और दिन में दो सौ तीन सौ से ज्यादा नहीं कमा पाते थे। आज वे टेलीविज़न शो में गाते हुए दिखाई पड़ते है। और रोज़ हज़ारों कमा रहे है। भुवन ने कहा कि वे अब मूंगफली नहीं बेचना चाहते, क्योकि मैं अब सिलेब्रिटी बन गया हूं। लोग मेरे साथ अब फोटो लेना पसंद करते हैं।

यही नहीं भाजपा और टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में हुए नगर निगम चुनावों में उनसे प्रचार भी करवाया था।

Must Read: प्रेग्नेंट है फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी फोटो देखकर लोग बोले- इसीलिए शादी की

भुवन ने कहा कि सोशल मीडिया पर गाना वायरल होने पर भी उन्हें कुछ नहीं मिलता था। बांग्लादेशी यूट्यूबर नजमू रीचैट ने जब इस गाने को रिमिक्स किया तब कॉपीराइट के लिए गांव वाले स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज़ करने चले गए। कॉपीराइट मिलने के बाद उन्हें पैसे मिलने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer