यूक्रेन में फंसने के बाद मदद मांगने पर और फंस गई छात्रा…

Indians In Ukraine :

Indians in Ukraine : यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे हैं वॉर के हालातों में कई भारतीय वहां फंसे हुए हैं. इनमें से ज्यादातर एमबीबीएस करने वाले छात्र-छात्राएं हैं जो वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे. इन हालातों में अब ऐसे विद्यार्थी भारतीय एंबेसी में संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी ही छात्रा का वीडियो सामने आया है जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से काफी विवाद शुरू हो गया है.


Indians in Ukraine : दरअसल, जिस छात्रा का वीडियो सामने आया है वह अपने जिले की प्रधान है. यह छात्रा फिलहाल यूक्रेन में रहकर डॉक्टर की पढ़ाई कर रही है. अब विवाद इस बात का है कि आखिर जिले की प्रधान रहते हुए वह यूक्रेन कैसे चली जा सकती है. अब इस मामले में हरदोई प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. छात्रा के बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं और इस मामले के तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

Indians in Ukraine : सोशल मीडिया में इस वीडियो के बारे में होने के बाद जब इस बात की जानकारी मिली कि वह हरदोई जिले की प्रधान है तो सब दांतो तले उंगली चबाते रह गए. युवती का नाम वैशाली है, वह पंचायत चुनाव के दौरान गांव में थी ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा और जीता भी था. वैशाली के पिता पूर्व ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं उनका नाम महेंद्र यादव है जो सपा के नेता भी हैं.

Must Read : 14 मार्च से शुरू होगी IPL 2022 की तैयारी, इन 5 जगहों पर टीमें शुरू करेंगी प्रैक्टिस

Indians in Ukraine : इस बारे में जब हमने पूछताछ की तो पता चला कि वैशाली जिले की प्रधान जरूर है लेकिन वह यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है और उसके पिताजी कामकाज देखते हैं. बता दें कि जांच शुरू होने के बाद से प्रधान के खाते को सील कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि यदि वो सुरक्षित लौट आती हैॆ को उनकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Must Read : आर्यन के क्रूज ड्रग केस में शामिल होने के नहीं मिले सबूत, रिपोर्ट में खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer