Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे घमासान के बीच सोशल मीडिया में कई तरह की खबरें आ रही हैं. हालांकि इस दौर में सभी खबरों की सच्चाई जानना फिलहाल मुश्किल है ऐसे में अपने विवेक का इस्तेमाल करना काफी जरूरी हो गया है. बता दें कि युद्ध के माहौल में कई सोशल मीडिया और कई बड़ी-बड़ी कंपनियों को यूक्रेन का साथ मिल रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन की जाने वाली गूगल ने रूस में गूगल प्ले स्टोर की सेवाएं रोक दी है. इसके साथ ही गूगल पे पर भी रोक लगा दी है. सोशल मीडिया में इन दिनों इस बात की चर्चा जोरों पर है कि पॉर्नहब पर भी बैन लगा दी गई है.
Pornhub has imposed sanctions on Russia. User’s in Russia that try to login are shown a Ukrainian Flag. Well done. pic.twitter.com/VnaL97mn0u
— VegasJake 🇩🇪🇺🇲 (@JakeBig10) February 25, 2022
Russia-Ukraine War : युद्ध के इस दौर में सोशल मीडिया में चल रही है अफवाह पर फैक्ट चेक करने वाली एक न्यूज़ एजेंसी ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट छापी है. फुल फैक्ट की एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि कुछ लोग कह रहे हैं कि रूस में पोर्नहब की वेबसाइट नहीं खुल रही है. उनका दावा है कि पॉर्न हब खोलने पर यूक्रेन के समर्थन का एक मैसेज उन्हें दिखाई दे रहा है. वायरल हो रहे इस मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन में किए गए हमले के कारण नाराज होकर रूस में पोर्नहब वेबसाइट के कंटेंट को रोक दिया गया है.
A rumour that Pornhub was blocked for Russian users after the invasion of Ukraine has spread widely on social media. It isn’t true.https://t.co/hkbiEyMpj9
— Full Fact (@FullFact) March 1, 2022
Russia-Ukraine War : फैक्ट चेक करने वाली संस्था ने पाया कि यहां पोर्न हब वेबसाइट नॉर्मल दिनों की तरह ही काम कर रहा है. हालांकि जब जांच की तह तक जाया गया तो यह बात साफ हो गई कि यह खबर फेक है, लेकिन पूरी तरह नहीं. बताया गया कि पॉर्न हब को कुछ दिनों के लिए रूस में जरूर प्रतिबंधित कर दिया गया था. लेकिन 4 दिनों के बाद एक बार फिर से इसे शुरू कर दिया गया. ऐसे में सोशल मीडिया पर किया जाए यह दावा पूरी तरह से सही नहीं है तो पूरी तरह से गलत भी नहीं है.
Must Read : 14 मार्च से शुरू होगी IPL 2022 की तैयारी, इन 5 जगहों पर टीमें शुरू करेंगी प्रैक्टिस
3/ However, Pornhub did not “sanction” Russia by blocking Russian users from accessing the site despite rumors to that effect. https://t.co/V4mPKmnuUb
— snopes.com (@snopes) March 1, 2022
Russia-Ukraine War : बता दें कि रूस में कई कंपनियां अपनी नाराजगी जताने के लिए सेवाएं बाधित कर रही है. इन सेवाओं में एप्पल पर से लेकर नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियां भी शामिल है. हाल ही में डिज्नी ने भी इस बात की घोषणा की है कि वे रूस में अपनी किसी भी फिल्म को रिलीज नहीं करेगा. सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कहे जाने वाले फेसबुक पर इंस्टाग्राम यहां पर बंद किए जा चुके हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यूरोपीय संघ में आरती और रोशनी के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज भी ब्लॉक कर दिए गए हैं. इससे साफ है कि रूस को कई बड़ी कंपनियों और सोशल मीडिया के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.
Must Read : यूक्रेन में फंसने के बाद मदद मांगने पर और फंस गई छात्रा…