भारतीय टीम के ये 15 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

ICC T20 World Cup 2022: आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था, लेकिन किसी भी खेल में हार-जीत चलती रहती है। पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की हार को भुलाकर टीम इंडिया नए कप्तान रोहित शर्मा के साथ इस फॉर्मेट में फिलहाल जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है और कुछ खिलाड़ियों ने के आने से टीम का नक्शा भी काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड चुनी है।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अब करीब आठ महीने का समय बचा है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के बाद भारत ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ रोहित की कप्तानी में क्लीनस्वीप किया है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम में ज्यादा स्पिनरों की जरूरत नहीं है। ओपनिंग के लिए उन्होंने चार बल्लेबाजों को चुना है, जिसमें ईशान किशन का नाम भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंट है फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी फोटो देखकर लोग बोले- इसीलिए शादी की

मिडिल ऑर्डर के लिए उन्होंने सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर दोनों को ही टीम में रखा है। अय्यर ने हाल में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाजी के लिए हालांकि आकाश ने काफी सारे ऑप्शन्स चुने हैं। आकाश के हिसाब से जसप्रीत बुमराह की जगह तो पक्की है, लेकिन बाकी बचे तीन स्पॉट में भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, टी नटराजन, खलील अहमद में से कोई तीन ही चुने जा पाएंगे।


आकाश चोपड़ा की संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के लिए कुछ इस तरह है-

टॉप ऑर्डर बल्लेबाजः रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ईशान किशन

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजः सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत

ऑलराउंडर्सः रविंद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हार्दिक पांड्या

स्पिनरः युजवेंद्र चहल

तेज गेंदबाजः जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार/दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/टी नटराजन/ खलील अहमद।

इसे भी पढ़ें-  सबा आजाद से शादी करने वाले हैं ऋतिक रोशन, जानिए खबर की पूरी सच्चाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer