जल्द ही निपटा ले बैंक के काम मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक देखिए पूरी लिस्ट

Bank

नई दिल्ली | Bank Holidays :  मार्च महीने की आज से शुरुआत हो चुकी है। महीने की शुरुआत महाशिवरात्रि के पर्व के साथ हुआ है। आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार मार्च में बैंक का 13 दिन का अवकाश रहेगा। जिसमे से 6 अवकाश सप्ताहांत शनिवार और रविवार के है। बैंक ग्राहकों को यह जानकारी होना आवश्यक है कि देश के सभी राज्यों या प्रांतो में सभी 13 दिनों के लिए सभी बैंक में अवकाश नहीं रहेंगा, क्योंकि अलग-अलग राज्यों में अवकाश और पर्व अलग-अलग होते हैं। ग्राहक को संबंधित बैंकों में जाने से पहले बैंक शाखा की अवकाश सूची देख ले।

Must Read :अपने कपड़ों को लेकर आए दिन ट्रोल होने पर उर्फी जावेद ने बोला; मैं पूछती हूँ क्या तुमने कैसी चड्डी पहनी है

मार्च में बैंक के अवकाश की पूरी लिस्ट

1 मार्च: (महाशिवरात्रि)- अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
3 मार्च: गंगटोक में बैंक बंद (लोसार)
4 मार्च: आइजोल में बैंक बंद (चपचार कुट)
6 मार्च: रविवार
12 मार्च: महीने का दूसरा शनिवार
13 मार्च: रविवार
17 मार्च: देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद (होलिका दहन)
18 मार्च: बेंगलुरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद (होली/धुलंडी/डोल यात्रा)
19 मार्च: भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद (होली/याओसांग का दूसरा दिन)
20 मार्च: रविवार
22 मार्च: पटना में बैंक बंद (बिहार दिवस)
26 मार्च: महीने का चौथा शनिवार
27 मार्च: रविवार

Must Read : कंगना रनौत ने गंगूबाई काठियावाड़ी की कमाई पर उठाया सवाल , इसे ‘मूवी माफिया गणित’ कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer