Operation Ganga : यूक्रेन और रूस के अभी चल रहे झगड़े में अब दूसरे देशों के नागरिकों को नुकसान होना भी शुरू हो गया है. ताजा जानकारी मिली है कि रूसी हमलों से हालत किस तरह बदतर हो गए हैं कि लोग अब जहां तहां छिपने को मजबूर हो गए हैं. ताजा मामला खारकीव से सामने आया है. जहां कर्नाटक के रहने वाले एक छात्र की जान रूसी हवाई हमे में चली गई. इस युवक के नाम और पहचान की पुष्टि करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरविंद अंबाजी ने खबर की पुष्टि कर दी है. बता दें कि आज सुबह से रूस की सेना ने यूक्रेन के सभी प्रमुख शहरों में हमले तेज कर दिए हैं.
With profound sorrow we confirm that an Indian student lost his life in shelling in Kharkiv this morning. The Ministry is in touch with his family.
We convey our deepest condolences to the family.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) March 1, 2022
Operation Ganga : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि खाद्य में जो हमले हो रहे हैं उसमें भारतीय छात्र की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल विदेश मंत्रालय परिवार के साथ संपर्क में हैं और उनके साथ हमारी संवेदनाएं हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूतों के संपर्क में हैं और यह मांग उठाई जा रही है कि भारतीय छात्रों और नागरिकों को वहां से निकलने के लिए सुरक्षित रास्ता दिया जाए. बता दें कि अभी भी हजारों की संख्या में भारतीय छात्र और नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए हैं.
Operation Ganga : स्थिति को बिगड़ते देख भारतीय दूतावास में आज एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक जल्द से जल्द कीव को छोड़ दें. एडवाइजरी में यह भी साफ तौर पर कहा गया है कि जो भी साधन मिले उसे तुरंत पकड़ कर वहां से निकले. एडवाइजरी में ट्रेन , बस आदि से ट्रेवल कर वहां से निकलने की सलाह दी जा रही है. अनुमान लगाया जा रहे हैं कि अभी की यूक्रेन में 20000 भारतीय नागरिक मौजूद थे जिनमें से ज्यादातर वहां मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गए थे. बताया गया है कि अब तक 4000 नागरिकों को वहां से निकालने में भारत सरकार को सफलता मिल चुकी है.
Indian Student Killed In Shelling In Ukraine’s Kharkiv https://t.co/H16kX0sMr6 pic.twitter.com/3ZY3tl6F2F
— NDTV News feed (@ndtvfeed) March 1, 2022
Must Read : जल्द ही निपटा ले बैंक के काम मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक देखिए पूरी लिस्ट
Operation Ganga : बता दें कि भारत के नागरिकों को युक्रेन के पड़ोसी देशों तक पहुंचाने के बाद वहां की सीमाओं से निकाला जा रहा है. इस काम के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 4 मंत्रियों को जिम्मेवारी दी थी. जानकारी के अनुसार किरेन रिजिजू स्लोवाकिया जा रहे हैं जबकि वीके सिंह पोलैंड जाएंगे. बताया गया है कि विमान और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया जाएंगे जबकि हरदीप सिंह पुरी हंगरी के लिए रवाना होने वाले हैं. भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने का ऑपरेशन का नाम, ऑपरेशन गंगा रखा गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इससे भारतीय वायुसेना भी जुड़ेगी.
Russian invasion of Ukraine: Indian students at a shelter in Poland. pic.twitter.com/lcImTQ5euM
— Sidhant Sibal (@sidhant) February 28, 2022
Must Read : शिव की शक्तियों का अनुभव करने के लिए देखें ये बॉलीवुड फिल्में