अपने कपड़ों को लेकर आए दिन ट्रोल होने पर उर्फी जावेद ने बोला; मैं पूछती हूँ क्या तुमने कैसी चड्डी पहनी है

Urfi

मनोरंजन डेस्क: बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुकीं उर्फी जावेद ने घर में रहकर कुछ कमाल नहीं कर पाई, पर इस समय वह अपने अतरंगी कपड़ो को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं है।

जिस पर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे है। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर भी उर्फी अपने ही अलग अंदाज में नज़र आती है। उर्फी हर दिन अजीबो गरीब कपड़े पहनकर मुंबई की सड़कों पर नजर आती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

अपने इस अंदाज के चलते उर्फी जावेद सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक हर जगह चर्चा का विषय बन गईं। मगर अब उन्होंने मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है और लोगों द्वारा खुद के ट्रोल होने का जिम्मेदार उन्होंने मीडिया व पैपराजी को ठहराया है।

इंस्टाग्राम पर फिल्मीज्ञान द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है , जिसमें वह मीडिया पर उंगली उठाते हुए बोलती हैं कि मुझे मीडिया गलत तरीके से पेश करती है, और मेरे कपड़ों पर कमेंट करती है। इस पर मीडियाकर्मी कहता है कि हम मीडियाकर्मी ही है।

जिस पर उर्फी कहती है कि आप नहीं आप लोग बहुत अच्छे हैं। मैं आप लोगो के बारे बात नहीं कर रही। मेरे बारे में गलत बातें करने वाली मीडिया के बारे में बात कर रही हू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer