प्रेग्नेंट है फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी फोटो देखकर लोग बोले- इसीलिए शादी की

Farhan Akhtar

एंटरटेनमेंट डेस्क। Farhan Akhtar : फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने बीती 19 फरवरी को शादी की है। शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की लेटेस्ट फोटो पर फिर से प्रेग्नेसी के कयास लग रहे हैं। दरअसल शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की हैं। ये तस्वीरें देख कर लोग गेस कर रहे है कि शिबानी 3-4 महीने से प्रेग्नेंट हैं। इसी वजह से शोर्ट नोटिस पर दोनों ने शादी कर ली।

फोटोज देख कर लोग कयास लगा रहे है कि शिबानी प्रेग्नेंट हैं। लोगो ने शिबानी और फरहान को बधाइयां देना शुरू कर दिया है।

Farhan Akhtar : फोटोज देखकर लोग लगा रहे कयास
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) शादी के बाद से इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा कर चुके हैं। उन्होंने अपनी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की हैं।

Must Read : कहीं देर ना हो जाए… रूस के हमले में गई भारतीय छात्र की जान, अब भी मौत के मुंह में हैं 16000…

Farhan Akhtar : फैंस बोले- 3-4 महीने प्रेग्नेंट हैं शिबानी
एक फैन ने लिखा, ऐसा लग रहा है कि वह प्रेग्नेंट है। इस पर एक फैन ने कमेंट किया, एकदम सही। एक और फैन ने लिखा, आप सही बोल रहे हैं। कई कमेंट्स में शिबानी की प्रेग्नेंसी के कयास लगाए गए हैं। एक ने लिखा है, 3-4 महीने प्रेग्नेंट है, शॉर्ट नोटिस पर शादी की वजह पता चल गया।

Farhan Akhtar : दो बेटियों के पिता हैं फरहान
फरहान अख्तर ने साल 2000 में अधुना भबानी (Adhuna Bhabani) से शादी की थी। जिनका साल 2017 में आपसी सहमति से तलाक हो गया था। फरहान और अधुना की दो बेटियां हैं। शाक्या और अकीरा जो फरहान की शादी में भी शामिल हुई थीं। खास बात यह है कि तलाक के बाद ये दोनों मिलकर अपनी बेटियों की परवरिश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Must Read : जल्द ही निपटा ले बैंक के काम मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक देखिए पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer